Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन मे फर्जी डी0आई0जी (I.B.)को वृन्दावन पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

प्रेस नोट

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन मे फर्जी डी0आई0जी (I.B.)को वृन्दावन पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्त्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन टीम द्वारा दिनांक 02.01.2022 को अभियुक्त 1.अभिजीत कर पुत्र टपुन कर उम्र करीब 39 वर्ष निवासी- 258 के0एम0 रोड थाना पाटोली 70000084 कोलकाता व हाल निवासी- सेक्टर 47 पार्ट सी0 गुडगाँव हरियाणा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।

 

उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.01.2022 को वादी उ0नि0 श्री दुष्यन्त कौशिक चौकी प्रभारी रमरणरेती थाना वृन्दावन मथुरा ने बाबत अभियुक्त अभिजीत कर पुत्र टपुन कर उम्र करीब 39 वर्ष निवासी- 258 के0एम0 रोड थाना पाटोली 70000084 कोलकाता व हाल निवासी- सेक्टर 47 पार्ट सी0 गुडगाँव हरियाणा के द्वारा अपने आपको डी.आई.जी.(I.B.) बताकर एस.पी.ट्रेफिक मथुरा, एस.पी. क्राइम मथुरा व अन्य उ0प्र0 पुलिस के उच्चाधिकारीगणो को गलत लहजे से बातचीत करना व कहना कि आदेश नही माना तो ट्रान्सफर करा देने व फर्जी (झूठा) धोखाधडी कर डी0आई0जी (I.B.) का आफिसर बताना, इस्कान मन्दिर के गैस्ट हाउस मे अपने आपको डी0आई0जी0(I.B.) बताकर दबाव बनाकर रुकने का प्रयास करना ,पूछताछ पर अपने आपको लोक सेवक बताना तथा ट्रान्सफर कराने की धमकी देने के सम्वन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 02/2022 धारा 420/353/170/189/504 भादवि पंजीकृत कराया । वृन्दावन पुलिस द्वारा अभियुक्त अभिजीत कर पुत्र टपुन कर उपरोक्त को इस्कान मन्दिर वृन्दावन पास के पास से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही अमल मे लायी गयी थी ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*

अभिजीत कर पुत्र टपुन कर उम्र करीब 39 वर्ष निवासी- 258 के0एम0 रोड थाना पाटोली 70000084 कोलकाता व हाल निवासी- सेक्टर 47 पार्ट सी0 गुडगाँव हरियाणा

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिजीत कर पुत्र टपुन कर*

1. मु0अ0सं0 02/2022 धारा 420/353/170/189/504 भादवि.थाना वृन्दावन मथुरा थाना वृन्दावन मथुरा

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1.श्री अजय कौशल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा

2.उ0नि0 श्री दुष्यन्त कौशिक चौकी प्रभारी रमणरेती थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

3. का0 486 बोबेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

 

 

युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा उत्तर प्रदेश

LIVE FM

You may have missed