पांच सूत्रीय मांगों क़ो लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
बरहन। आँवल खेड़ा मे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने गुरुवार क़ो मुख्यमंत्री के नाम बिधुत बिभाग के कारनामो के खिलाफ नायब तहशीलदार क़ो ज्ञापन पत्र दिया।
राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता भानू गुट बच्चू सिंह चौहान ने बताया कि बरहन क्षेत्र में बिधुत बिभाग के अधिकारी गरीब असहाय लोगो के साथ मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने नायब तहशीदार हेमंत कुमार क़ो दिए ज्ञापन मे अपनी पांच मांगो क़ो मुख्यमंत्री तक पहुंचने की सिफारिश की हैं। बच्चू सिंह की प्रमुख मांगे बिधुत सप्लाई देहात मे 24 घंटे मिले, निजी नलकुपो के बिल माफ़ी के साथ पांच वर्ष तक घरेलू उपभोक्ताओं के बिल माफ किये जाये, घरेलु कनेक्शन निशुल्क किये जाये, व बिजली के बिलो मे अधिकारियो द्वारा की जा रही मीटर रीडिंग की गड़बड़ी क़ो सुधारा जाये, और घरेलू उपभोक्ताओं पर लिखें मुकदमे बापस लिए जाये।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*