Sat. Nov 2nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

*निरीक्षण के दौरान गैर हाज़िर मिले शिक्षक, कार्यवाही की जाएगी : ब्लॉक प्रमुख*

*निरीक्षण के दौरान गैर हाज़िर मिले शिक्षक, कार्यवाही की जाएगी : ब्लॉक प्रमुख*

 

एत्मादपुर।विकास खंड खंदौली की ग्राम पंचायत मलूपुर मे स्थित *कम्पोजिट विद्यालय का सुबह आठ बजे आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा औचक निरीक्षण* किया गया।इस दौरान *सहायक अध्यापक सुधीर राजपूत, नविता गुप्ता, साधना शर्मा अनुदेशक , गौरव शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले।इसके बाद दोपहर एक बजे पुनः इसी विद्यालय का निरीक्षण किया तब शिक्षामित्र प्रिया पचौरी अनुपस्थित पाई गईं , छात्र/छात्राओं की संख्या भी कुल 229 बच्चो के पंजीकरण के सापेक्ष तीस प्रतिशत बच्चे ही उपस्थित मिले, ब्लॉक प्रमुख द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को की है।उनका कहना बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों को बक्शा नही जाएगा और ठोस कार्यवाही कराई जाएगी।

LIVE FM

You may have missed