Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

।। शिक्षिका से दो करोड़ की रंगदारी, पति है उद्योगपति ।।कोर्ट से मिली जमानत कैंट पुलिस ने 14 अक्टूबर को दर्ज किया था केस 

।। शिक्षिका से दो करोड़ की रंगदारी, पति है उद्योगपति ।।कोर्ट से मिली जमानत कैंट पुलिस ने 14 अक्टूबर को दर्ज किया था केस 

 

गोरखपुर, उद्योगपति दिनेश सिंह की शिक्षक पत्नी दीप्ति सिंह से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोपी अमित सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 14 अक्टूबर को केस दर्ज किया था। तभी से उसकी तलाश में जुटी थी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां उसे जमानत मिल गई। आरोपी अमित सिंह जंगल कौड़िया पीपीगंज थाना क्षेत्र का मूल निवासी बताया जाता है। प्रयास किया गया कि उसका फोटो मिल जाए लेकिन नहीं मिल पाया। प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि दाउदपुर अंबेसरी पैराडाइज निवासी दीप्ति सिंह सहजनवा के कुरवाल कंपोजिट विद्यालय में सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं उनके पति एक उद्योगपति हैं 14 अक्टूबर 2022 को उनके फ्लेट में एक अज्ञात युवक ने घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी प्रमोद कुमार ने उसे रोक लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लंच देने जा रहा है बाद में गार्ड को खाली लंच बॉक्स लेकर चला गया ।यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था का आरोप है 1 साल से स्कूल आते जाते समय उनका पीछा करता है एक बार उसने रुस्तमपुर में उनकी कार की अपनी मोटरसाइकिल लड़ा दी।और मारपीट की कोशिश की थी उसके बाद दो करोड. रुपए मांगी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई दिन से कई दिनों से उनके पति का पीछा कर रहा था फिराक में था कि उनसे मोटी रकम वसूली जाए। इसी सिलसिले में वह टिफिन ले गया था । साथ ही आरोपी ने बताया कि वह पीछा करते हुए स्कूल भी गया है।

LIVE FM

You may have missed