
भाजपा महिला उपाध्यक्ष अन्नू वर्णवाल को पुत्री शोक किया
गया वरिष्ठ भाजपा महिला नेत्री सह जिला उपाध्यक्ष अन्नू वर्णवाल जी की 13 वर्षीय पुत्री वाणी कुमारी का आसमिक निधन पिछले दिनों हो गया ! वह केंद्रीय विद्यालय 1 (भागेश्वरी गुमटी ) की 8 (आठवी ) की छात्रा थी ! गया भाजपा उतरी मंडल ने महिला नेत्री के पुत्री वाणी के असमय निधन से शोक प्रकट की है ! बीजेपी जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की ! वही बीजेपी युवा नेता सह महिला विकास मंच के युवा जिलाध्यक्ष आकाश प्रियदर्शी ने गहरी शोक प्रकट किया और भगवान से आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया!
More Stories
7 मोबाइल चोरों को 11 मोबाइल के साथ कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगरा ब्रेकिंग न्यूज आगरा पुलिस ने 8 दिन में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की घटना घटना में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया खुलासा ।
थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया ।