Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

प्रेमिका को स्मार्ट फोन देने के लिए कर दी युवक की हत्या

प्रेमिका को स्मार्ट फोन देने के लिए कर दी युवक की हत्या

 

आगरा। प्रेमिका को फोन देने के लिए युवक की हत्या कर दी, फोन देकर प्रेमिका को खुश करना चाहता था। प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी से एंड्रॉइड मोबाइल की मांग की थी। प्रेमी पर मोबाइल दिलाने के लिए रुपए नही थे। जितेंद्र नामक साथी से मोबाइल हासिल करने के लिए नृशंश हत्या करदी। बतादे कि थाना सैया क्षेत्र में 5 जनवरी को जितेंद्र नामक युवक की खेत में लाश पड़ी मिली थी। जितेंद्र अपने रिश्तेदार के घर रहकर मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मोनू नामक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसकी एक प्रेमिका आगरा में रहती है। प्रेमिका द्वारा लगातार प्रेमी से मोबाइल फोन की मांग की जा रही थी लेकिन प्रेमी को प्यार जताने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। प्रेमिका को खुश करने के लिए पैसे कहां से लाता कई बार जीतेन्द्र से फोन मांगा लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। हत्यारोपी अपनी बेज्जती समझ कर मृतक से दुश्मनी मानने लगा। अच्छा मोबाइल होने के कारण उसको पसंद था के इसी मोबाइल से प्रेमिका को खुश कर सकता है। हत्यारोपी इसी फिराक में लग गया कि इसी मोबाइल को देकर प्रेमिका को खुश करूंगा। मौका पाकर रास्ते में हत्यारोपी ने जितेंद्र की हत्या कर दी और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद किया है। आखिरकार इस मोहब्बत की नगरी में खून खराबा थमने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि किसी को खुश करने के लिए किसी की हत्या करना बड़ा अपराध है।

LIVE FM

You may have missed