
*श्मशान गृह में तीन गायों की मौत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई*
➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰
*रोज गायों की मौत हो रही है,लेकिन प्रशासन मौन*
➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰
*लहार. वार्ड नंबर 13 में बने श्मशान गृह में असामाजिक तत्वों द्वारा गायों को जबरन बंद करने का सिलसिला पिछले काफी लंबे समय से चल रहा है कुछ दिनों पूर्व भूख प्यास सर्दी के कारण गायों की मौत हो गई थी इस संबंध में गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान समाजसेवी सुरेश चंद्र दुबे द्वारा लहार थाना प्रभारी को आवेदन भी दिया गया था उक्त आवेदन पर लहार पुलिस द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया असामाजिक तत्वों द्वारा गायों को श्मशान गृह परिसर में जबरन निरंतर बंद किया जा रहा है संतोष चौहान ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र शमशान गृह में गायों को बंद करने वाले एवं तीन गायों के हत्यारे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया जाए श्मशान गृह में चौकीदार नियुक्त किया जाए यदि प्रशासन ने असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और श्मशान ग्रह मैं गायों के बंद करने के सिलसिले को नहीं रोका तो गौ रक्षा संगठन द्वारा माननीय जिला एसपी महोदय जिला कलेक्टर महोदय से इस संबंध में शिकायत करने के बाद प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा*
More Stories
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
सुल्तानपुर थाना धनपतगंज क्षेत्र के अंतर्गत बालेडीहा का पुरवा के , मौज कुट्टा से जब अपने घर दिलीप कुमार मिश्रा ग्राम पुरे काली पांडे का पूर्व लौट रहे थे तभी बाइक से पीछे से जानलेवा हमला किया
क्या एक बुजुर्ग महिला व गरीब असहाय परिवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से मिलेगी न्याय क्या थाना धनपतगंज मे दबंगो के आगे पुलिस प्रशासन होगा नतमस्तक