
पत्रकार पर भड़के पूर्व प्रधान दिलवा डाली जान से मारने की धमकी ऑडियो हुआवायरल औरेखी (जालौन) सच्चाई दिखाना और सच लिखना आज एक पत्रकार को भारी पड़ गया पूर्व प्रधान द्वारा की गई अनियमितताओ और सरकारों धन हड़पने की खबरों से बौखलाए पूर्व प्रधान के भाई ने पत्रकार को गाली गलौज के साथ माइक मुंह में डालने की धमकी दे डाली ताजा मामला जनपद जालौन की ग्राम पंचायत औरेखी का है जहां सरकारी धन के दुरुपयोग और लूट का मामला सामने आया है पूर्व प्रधान गिरीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा समुदायिक शौचालय के नाम पर केवल बाहर बाउंड्रीबाल और अंदर खाली दरवाजे से शौचालय की सरकारी राशि का आहरण कर लिया गया आपको बताते चलें कि समुदायिक शौचालय के अंदर लैट्रिंन की सारी सीटें नदारद और दीवारें भी आधी बनी हुई है जबकि इसका पूर्ण भुगतान हो चुका है जब इसके बारे में स्थानीय पत्रकार द्वारा मामला संज्ञान मैं लिया गया तो पूर्व प्रधान के होश फाखता हो बैठे और अपने छोटे भाई से पत्रकार को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए अभद भाषा का भी प्रयोग किया
More Stories
कानपुर पहली बार नगर पंचायत बनने पर सबसे कम उम्र के सभासद बने उज्जवल कौशल
एत्मादपुर की जनता ने चुना अपना चेयरमैन समाजवादी पार्टी के सुरेश कुशवाहा ने की 1085 वोटों से जीत हासिल
एत्मादपुर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चेयरमैन पद राकेश बघेल के लिए भाजपा नेत्री एवं सांसद एसपी सिंह की धर्मपत्नी मधु बघेल ने मांगे वोट