Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

पत्रकार पर भड़के पूर्व प्रधान दिलवा डाली जान से मारने की धमकी ऑडियो हुआवायरल                     औरेखी (जालौन) सच्चाई दिखाना और सच लिखना आज एक पत्रकार को भारी पड़ गया पूर्व प्रधान द्वारा की गई अनियमितताओ और सरकारों धन हड़पने की खबरों से बौखलाए पूर्व प्रधान के भाई ने पत्रकार को गाली गलौज के साथ माइक मुंह में डालने की धमकी दे डाली ताजा मामला जनपद जालौन की ग्राम पंचायत औरेखी का है जहां सरकारी धन के दुरुपयोग और लूट का मामला सामने आया है पूर्व प्रधान गिरीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा समुदायिक शौचालय के नाम पर केवल बाहर बाउंड्रीबाल और अंदर खाली दरवाजे से शौचालय की सरकारी राशि का आहरण कर लिया गया आपको बताते चलें कि समुदायिक शौचालय के अंदर लैट्रिंन की सारी सीटें नदारद और दीवारें भी आधी बनी हुई है जबकि इसका पूर्ण भुगतान हो चुका है जब इसके बारे में स्थानीय पत्रकार द्वारा मामला संज्ञान मैं लिया गया तो पूर्व प्रधान के होश फाखता हो बैठे और अपने छोटे भाई से पत्रकार को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए अभद भाषा का भी प्रयोग किया

LIVE FM

You may have missed