
उप्र चुनाव घोषणापत्र समिति का दिनांक 12 सितंबर, 2021, रविवार आगरा आगमन कार्यक्रम।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व उप्र चुनाव घोषणापत्र समिति के चेयरमैन मा. सलमान खुर्शीद जी के नेतृत्व में समिति के सदस्यगण राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया सीनेट, राष्ट्रीय सचिव मा. रोहित चौधरी जी, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह जी अमिताभ दुबे जी, अतुल चतुर्वेदी जी कल दिनांक 12सितंबर,2021, रविवार को प्रातः 9बजे आगरा आयेंगे।
प्रातः 9 बजे फतेहाबाद रोड पर तोरा गांव में किसानों व ग्रामीण जनों से भेंट करेंगे तथा उनके सुझाव व विचार जानेंगे।
प्रातः 10 बजे दलित बस्ती में जाकर जनता से भेंट करेंगे व जूता, चर्म उद्योग व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याओं पर उनके विचार व सुझाव जानेंगे।
प्रातः 11 बजे लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पर कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र हेतु समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक, व्यापारिक , बुद्धिजीवी व अन्य होटल एसोसिएशन से राकेश चौहान किसान आलू यूनियन से आमिर आलू वाला राम सेना युवा शक्ति प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करें एवं फिरोजाबाद इटावा से प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनके सुझाव दिए और खैरागढ़ से भारतीय जनता पार्टी छोड़ के क्या क्या नाम था यार कल कमलेंद्र सिंह तोमर राजकुमार शर्मा और दीपेंद्र सिंह घनश्याम शर्मा जी महेश आचार्य जी राजकुमार परिहार जी आकाश तिवारी रूपा कुशवाह रिंकू परमार भगवानदास जाटव दिनेश जाटव नंदकिशोर देवी चंद कुशवाहा नारायण मानवेंद्र सिंह परमार देवी सिंह नाई सैकड़ों की तादात में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करी सलमान खुर्शीद जीना सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेसका दुपट्टा पहना था कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई समाजवादी पार्टी से मोहम्मद जमील उद्दीन नासिर हुसैन और चौधरी जो एक और एम आई एम से सोहेल खान आमिर तालीम दाऊद दाऊद भाई चौधरी सरफराज शालू परान फैसल खान जिला कांग्रेस कमेटी से संजीव नागर जिला जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे डॉक्टर राशिद चौधरी कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष शानू खान जिला अनिल बिधौलिया महासचिव चंद्र मोहन जैन राजेश त्यागी सोनू अग्रवाल नासिर हुसैन डालचंद सिनसिनवार जीवन यादव जितेंद्र शर्मा शान नंदू पंडित मित्र प्रताप सिंह बचन सिंह अबरार अंसारी इंद्रजीत #अनुज शिवहरे # #जिला प्रवक्ता # #जिला कांग्रेस कमेटी#
More Stories
जिला अभ्यास वर्ग में प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी बनाया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में होगा संगठनात्मक चुनाव*
अनुसूचित बस्ती ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश सिंह का जनसंपर्क अभियान