
जिला अभ्यास वर्ग में प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी बनाया
एत्मादपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग एत्मादपुर में संपन्न हुआ। आगरा जनपद के एत्मादपुर निवासी प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा बनाया गया। प्रथम सोलंकी ने पूर्व में नगर मंत्री दायित्व पर कार्य किया था। वह लंबे समय से संगठन के सच्चे कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में ईमानदारी से कार्य करते हुए आ रहा है। सोलंकी की मेहनत व लगन को देखते हुए इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई। तो वहीं जिला अभ्यास वर्ग में एत्मादपुर नगर अध्यक्ष राहुल दुबे व तहसील संयोजक दीपक दुबे, नगर मंत्री मोहिनी तोमर को बनाया। इस दौरान कुलदीप राघव अभाविप कार्यकर्ता, कन्हैया सोलंकी, अरुण माहौर, उमेश राजपूत, धीरज सिकरवार आदि लोगों ने नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
More Stories
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में होगा संगठनात्मक चुनाव*
अनुसूचित बस्ती ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश सिंह का जनसंपर्क अभियान
BDC पुत्र के जन्म दिवस पर ब्लॉक प्रमुख ने किया वृक्षारोपण