Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

क्या एक बुजुर्ग महिला व गरीब असहाय परिवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से मिलेगी न्याय क्या थाना धनपतगंज मे दबंगो के आगे पुलिस प्रशासन होगा नतमस्तक

धनपतगंज/सुल्तानपुर

 

क्या एक बुजुर्ग महिला व गरीब असहाय परिवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से मिलेगी न्याय

 

क्या थाना धनपतगंज मे दबंगो के आगे पुलिस प्रशासन होगा नतमस्तक

 

क्या राजस्व विभाग इन दबंगो की चंगुल से न्याय देगा उस परिवार को जो पिछले वीसो वर्षो से अपने सेहन की आबादी मे काबिज है

 

क्या दबंगयी के बल पर विपछी जे सी बी के माध्यम से जबरन पीडिता की जमीन से निकालेगा रास्ता एसे बहुत से सवालो का जबाव पाने के लिए एक पीड़ित परिवार एस डी एम बल्दीराय व डी एम सुल्तानपुर से न्याय की गुहार लगाई है

मामला जनपद सुल्तानपुर के तहसील बल्दीराय अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोहंगी पूरे खरिकहिया से निकल कर सामने आ रहा है जहा पर एक बेहद बुजुर्ग विधवा महिला जिसके पुत्र नही है अपनी दो पुत्री के साथ रहती है जिसके घर के सहन व सामने खडंजा लगा है घर के जस्ट बगल आबादी की जमीन जो दरवाजे के सहन पर है जिसपर पीडिता का पुस्तैनी कब्जा चला आ रहा है गरीब व असहाय समझ गांव के ओम प्रकाश यादव पुत्र राम सुन्दर, पिन्टू यादव पुत्र साहब प्रसाद,अयोध्या यादव पुत्र माता प्रसाद,राम लखन यादव पुत्र राम लैश,सुनील यादव पुत्र नकछेद,राम कुमार यादव पुत्र गिरजेश व रवी यादव पुत्र राम पाल एक जुट होकर पीडिता की जमीन पर नया रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं वीते शुक्रवार दिनाक पांच अगस्त दोपहर को लगभग 11 बजे उपरोक्त दबंगो उपरोक्त विपछी के द्वारा जे सी बी के माध्यम से जबरन खोदाई कराकर रास्ता निकालने का प्रयास किया गया जिसका विरोध पीडिता व उनकी पुत्री के द्वारा जब किया गया तो विपछी जे सी बी से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया जिसकी जानकारी पीडिता ने डायल 112 पर दी पुलिस ने मौके पर पहुची तब जाकर जान बची विपक्षियो द्वारा लगातार मीटिंग बनाकर मारने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी लिखित सिकायत आज सोमवार को तहसील बल्दीराय उपजिलाधिकारी बिदुषी सिंह को दी एस डी एम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल राजस्व निरीक्षक बासुदेव तिवारी से रिपोर्ट मांगी मौके पर पहुंचे लेखपाल ने देखा की विपछी जबरन रास्ता की मांग कर रहे हैं जबकि पूर्व से ही विपछी को आने जाने के लिए दो दो रास्ते मौजूद है हलाकि लेखपाल ने पूरी रिपोर्ट एस डी एम बल्दीराय को भेज दिया है अब देखना यह है की क्या राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन इन दबंगो पर क्या कार्रवाई करती है बने रहिये हमारी न्यूज चैनल के साथ हम फिर मिलते है अगली अपडेट के साथ तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत

LIVE FM

You may have missed