Tue. Oct 15th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

।। भू माफिया एवं गैंगस्टर आरोपी अखिलेश उर्फ भोला यादव की संपत्ति जप्त ।।

।। भू माफिया एवं गैंगस्टर आरोपी अखिलेश उर्फ भोला यादव की संपत्ति जप्त ।।

गोरखपुर पीपीगंज, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगाने के लिए सरकार भी कटिबद्ध है जनता और सरकार दोनों को राहत मिलेगी। यह कदम समाज हित में है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीगंज क्षेत्र के अखिलेश उर्फ भोला यादव पर पीपीगंज थाने में कुल 44 मुकदमे हैं ।

यह स्थाई रूप से सहजनवा क्षेत्र का रहने वाला है यह सह जनवा से तड़ीपार भी हो चुका है।तहसीलदार कैंपियरगंज एवं पीपीगंज पुलिस संपत्ति को जप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार यह सारी संपत्ति अपराध जगत से कमाया हुआ है गोरखपुर जिला अधिकारी के अनुसार वाद संख्या 4348/2022 जब्ती करण धारा अंर्गतगत 14( 1) यू,पी गिरोह बंद एवं क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत तहसील कैंपियरगंज थाना पीपीगंज ग्राम सभा साहबगंज गाटा संख्या 473 क्षेत्रफल 0569 हेक्टेयर में स्थित भूल मकान दिनांक 4 1222 को अधिग्रहित किया जाता है ।

LIVE FM

You may have missed