
यमुना विरज स्टेशन रोड हनुमान मंदिर मसाले बाली गली आगरा दिलीप पाठक पेशे सेबपत्रकारिता करता हूं मैं भ्र्ष्टाचार के खिलाफ लगातार निष्पक्षता से लिखता हूँ मैने नगर निगम कर्मियों द्वारा सफाई न होने व छेत्र में विशेष रूप से गंदगी होने के कारण एक खबर लिखी थी उससे बोखला कर यमुना बिरज चीनी रोजा स्थिति नगर निगम के मिनी दफ्तर के प्रभारी डी के अग्रवाल व बसन्त लाल अपने सफाई कर्मचारियों को लेकर मेरे घर 20,25 लोगों को लेकर आ धमके एवं मेरे घर के बाहर धमकी व जान से मारने की धमकी व एस सी एस टी एक्ट में फंसाने की धमकी दी व मेरे बुजुर्ग माता पिता को गाली गलौज धक्का मुक्की की गई और मुझे देख लेने की धमकी दे कर चले गये वो तो मैं आज पत्रकारिता के कारण घर पर नहीं मिला नहीं तो क्या होता अगर मेरे व मेरे परिवार के साथ किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार डी के अग्रवाल,बसन्तलाल व दीपक एवं अन्य साथी होंगे
प्रार्थी
दिलीप पाठक (पत्रकार)
सांध्य पहल आगरा उ,प्र
मो,न, 8755770382
More Stories
7 मोबाइल चोरों को 11 मोबाइल के साथ कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगरा ब्रेकिंग न्यूज आगरा पुलिस ने 8 दिन में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की घटना घटना में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया खुलासा ।
थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया ।