
डबरा ब्रेकिंग///
पिछोर में महिला जागरूकता अभियान नारी सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए एस पी ने कहा 100 लगाओ पुलिस बुलाओ…।
- पिछोर नगर के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 14 में स्थित बालाजी गार्डन पर महिला जागरूकता महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ग्वालियर देहात एसपी जय राज कुबेर ने कहा कि हमें मोबाइल इंटरनेट पर अपनी बेवजह फोटो अपलोड नहीं करना चाहिए ना किसी के कहने पर शेयर करना चाहिए जो फोटो इंटरनेट पर पहुंच गया वह कभी नहीं मरता है इससे कई अप्रिय घटना घट जाती है
हाथ में अगर कोई भी परेशान करता है तुरंत उसकी सूचना 100 नंबर लगाकर पुलिस दें ताकि आप की रक्षा हो सके मंचासीन वक्ताओं द्वारा भी नारी सम्मान के समक्ष अपने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन बेटी जिज्ञासा शर्मा द्वारा किया गया आभार पिछोर थाना प्रभारी रमेश शाक्य द्वारा व्यक्त किया कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि किशोरी लाल शर्मा ,पिछोर मंडल अध्यक्ष हिमांशु पंरसेडिया ,वरिष्ठ भाजपा नेता लाखन राणा ,प्रभाकर शर्मा, दीपक पटसरिया, विवेक सेन, सरोज शर्मा ,राम जानकी पंडा, रेनू भार्गव ,सहित छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
सुल्तानपुर थाना धनपतगंज क्षेत्र के अंतर्गत बालेडीहा का पुरवा के , मौज कुट्टा से जब अपने घर दिलीप कुमार मिश्रा ग्राम पुरे काली पांडे का पूर्व लौट रहे थे तभी बाइक से पीछे से जानलेवा हमला किया
क्या एक बुजुर्ग महिला व गरीब असहाय परिवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से मिलेगी न्याय क्या थाना धनपतगंज मे दबंगो के आगे पुलिस प्रशासन होगा नतमस्तक
गाँव अटूस मे तालाब उफान पर,,, घरों में भरा पानी, लोग घरों में कैद,,, शिकायत के बाद भी आलाधिकारी नही दे रहे ध्यान