
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगीआदित्य नाथ जी महाराज के आदेशों की जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ने अपने दम पर उड़ाई धज्जिया
गांव पटपर गंज पोस्ट ग्राम पंचायत नगला दुल्हे खा तहसील खेरागढ़ आगरा एक तरफ उत्तर प्रदेश से के मुख्यमंत्री भृष्टचार खत्म कर रहे है वहीं दुसरी तरफ अधिकारी कर रहे है अपनी मनमानी मे आसामी पट्टे जो एक वर्ष के लिए हुये थे वही 25 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन अभी नहीं कराई गई जमीन खाली शिकायत कर्ता की शिकायत पर 30/10/2019 अंतर्गत धारा 131 उत्तर प्रदेश राजस्व सहिंता 2006 के आदेश अनुसार ग्राम पटपर गंज मे श्रेणी 3 के आसामी पट्टेदार सभी निरस्त किया गया पूर्व की भाती भूमि ग्रामसभा के पशुचर भूमि मे निहित की जाती है तथा गाँव वालो से हर साल पैसे लिए जाते है लेखपाल और तहसीलदार द्वारा इस लिए पशुचर, वृक्षा रोपण चरागाहा आदि की 80 वीधा जमीन है लेकिन अधिकारी अपने आप को समझते है सब कुछ शिकायत करता 2 वर्ष से पूर्ण शिकायत करता चला आ रहा है उसके बाबजूद भी जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी लेखपाल व तहसीलदार के हौसले बुलंद उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी के आदेश है कि जहाँ चरागाहा, वृक्षा रोपण, पशुचर भूमि, सभी खाली कराई जाये लेकिन जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी नहीं करा रहे है उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी शिकायत कर्ता को कह रहे है कि यहाँ पर आने की जरूरत नही है अगर ज्यादा शिकायत करेगा तो तुझे 6 महीने के लिए बंद कर दिया जायेगा तुझे जो करना है वो कर यहाँ ऑफिस मे आने की जरूरत नहीं सबसे ज्यादा भृष्टचार करवा रहे है अधिकारी अधिकारी कर रहे है अपनी मनमानी इसी के चलते इस भूमि को जुतवाने और खाली कराने के लिये प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डी जी पी को फेक्स करके जानकारी दी कैसे जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल कर रहे है अपनी मनमानी शिकायत कर्ता को कर रहे ऑफिस आने से मना अगर तहसील और कलस्ट्री मे कहीं दिखाई दे गया तो तुझे बंद कर दुगा
More Stories
बिग ब्रेकिंग खाकी वर्दी में गुंडागर्दी कुछ ही लोग तो करते हैं! बदनाम हो जाते है वो भी जो देश की खातिर मरते हैं!!
न्यू आगरा थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने की बड़ी कार्यवाही
।। ट्रक एवं मारुति कार के गलत ड्राइविंग से यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ा ।।