थाने में हेमरेज मामला/ इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया
आगरा। महिला थाने में ब्रेन हेमरेज के मामले में इंस्पेक्टर महिला थाना को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर के संबंध में देर रात वायरलेस हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कैंट पर रहने वाली एक महिला के वारंट के संबंध में जानकारी करने के लिए पुलिस विष्णु देव कुशवाहा नाम के व्यक्ति को उठा लाई। पूछताछ के दौरान उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। रेनबो अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामले में एसएसपी ने एक एसपी स्तर के अधिकारी को भी जांच सौंपी है। एसपी निष्पक्षता से मामले की जांच कर रहे हैं, उनके द्वारा पुलिस कर्मियों के बयान ले लिए गए हैं। आज परिवारीजनों को भी बयान देने के लिए बुलाया है। बताया यह भी जा रहा है कि मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने उपचार के लिए पैसा देने से मना कर दिया था। इधर, देर रात एसएसपी ने महिला थाने की इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी