*नगर के सरयू गार्डन में राममंदिर समर्पण अभियान की रखी गयी नींव*
*मंदिर निर्माण निधि जमा करने के लिए कार्यालय का हुआ उद्घाटन*
*मोनू उपाध्याय*
श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण की नींव आज नगर के सरयू गार्डन में रखी गयी जिसमे नगर के सर्व समाज के लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे लहार नगर के अलाबा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के युवा एबम प्रतिष्टित ब्यक्ति भी मौजूद रहे जिसमें नगर में समाज सेवी हर बर्ग के लोगों के घर घर जाकर ब्यक्ति की स्वेक्षा के अनुसार राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि एकत्रित करेंगे इस कार्यक्रम में नगर के सर्व समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवम मंदिर निर्माण कार्य मे समर्पण भाव से काम करने के लिए सर्व समाज के लोगों ने संकल्प लिया इसके लिए नगर के पुराना बाज़ार स्थित सुरेश गुप्ता के यहां एक कार्यालय का उद्घाटन बड़े मंदिर के महंत मोहनदास जी ,घड़ी सरकार के महंत आनंददास पुजारी जी एवम नर्मदा आश्रम हांडिया से पधारे परम् सन्त स्वामी रमणगिरी जी महाराज द्वारा किया गया जिसमें 1 महीने तक सर्व समाज का कोई भी ब्यक्ति राममंदिर निर्माण हेतु दान राशि देकर रसीद प्राप्त कर सकता है ।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय