
*नगर के सरयू गार्डन में राममंदिर समर्पण अभियान की रखी गयी नींव*
*मंदिर निर्माण निधि जमा करने के लिए कार्यालय का हुआ उद्घाटन*
*मोनू उपाध्याय*
श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण की नींव आज नगर के सरयू गार्डन में रखी गयी जिसमे नगर के सर्व समाज के लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे लहार नगर के अलाबा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के युवा एबम प्रतिष्टित ब्यक्ति भी मौजूद रहे जिसमें नगर में समाज सेवी हर बर्ग के लोगों के घर घर जाकर ब्यक्ति की स्वेक्षा के अनुसार राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि एकत्रित करेंगे इस कार्यक्रम में नगर के सर्व समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवम मंदिर निर्माण कार्य मे समर्पण भाव से काम करने के लिए सर्व समाज के लोगों ने संकल्प लिया इसके लिए नगर के पुराना बाज़ार स्थित सुरेश गुप्ता के यहां एक कार्यालय का उद्घाटन बड़े मंदिर के महंत मोहनदास जी ,घड़ी सरकार के महंत आनंददास पुजारी जी एवम नर्मदा आश्रम हांडिया से पधारे परम् सन्त स्वामी रमणगिरी जी महाराज द्वारा किया गया जिसमें 1 महीने तक सर्व समाज का कोई भी ब्यक्ति राममंदिर निर्माण हेतु दान राशि देकर रसीद प्राप्त कर सकता है ।
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश