
*भाजपा नेता अशोक चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा जनता के नुकसान की कराएंगे भरपाई*
💥दबोह:-
भारतीय जनता पार्टी में अभी हाल ही में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सदस्यता लेने बाले लहार विधानसभा क्षेत्र के नेता अशोक चौधरी ने दबोह में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मीडिया के जरिये दबोह की जनता को संदेश देते हुए व लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह पर तीखा वार करते हुए कहा कि आज से ठीक एक बर्ष पूर्व 5 जनवरी 2020 को लहार विधायक झोलाछाप डॉ गोविंद सिंह के द्वारा दबोह के जनता के साथ बर्बरता की गई है जिसमे व्यपारियो व गरीब जनता का जो नुकसान हुआ है इस बात को मेरे द्वारा प्रदेश के नेतृत्व व श्रीमंत सिंधिया तक पहुँचा कर आपके नुकसान की भरपाई कराने भरकस प्रयास किया जायेगा फिलहाल मेरे द्वारा जो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी गयी उसका उद्देश्य यही है कि 5 जनवरी जो को हुयी तोड़-फोड़ हुयी थी जिसमे जिन लोगो का भी नुकसान हुआ है उनकी मदद हो व नुकसान की भरपाई हो साथ ही उन्होंने कहा कि आज इस कॉन्फ्रेंस में जो भी बात मेरे द्वारा बोली जा रही है इस बात को राजनीति से न जोड़ा जाए यह सब मै अपने लाभ के लिए नही बोल रहा बल्कि जनसेवा के लिये बोल रहा हूं क्योंकि मानवता के नाते हमारा यह फर्ज है कि एक मानव दूसरे असहाय मानव की सहायता करें और फिर यह तो बहुत बड़ा मामला है लोग कैसे अपने जीवन में बर्षो तक मेहनत मजदूरी कर अपनी दुकान व मकान का निर्माण करते है इस बात से मै भली भांति परचित हूँ जिन लोगो ने यह सब किया है इस बात का हमारे द्वारा बदला भी लिया जाएंगा फिलहाल हमारा मकसद दबोह की दुःखी जनता को राहत दिलाना है इसलिए हमने एक विचार किया है कि जल्द ही एक टीम का गठन किया जाये जो यह तय करेंगी कि किसका कितना नुकसान हुआ है उसी हिसाब से उस व्यक्ति के नुकसान की भरपाई की जाएंगी।
*दबोह को तहसील बनाने का भी करूँगा भरकस प्रयास-अशोक चौधरी*
भारतीय जनता पार्टी में मेरा अभी नया-नया आगमन हुआ मै अभी समझ रहा हूँ कि पार्टी के द्वारा जनता के समक्ष क्या-क्या बोला गया था प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने क्या घोषणा की थी इसका तो मुझे कोई पता नही क्योकि मैं अभी भाजपा पार्टी की श्रेणी का बहुत ही छोटा कार्यकर्ता हूँ परंतु मुझे इतना जरूर पता है जिस नेता के साथ मैने भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ली है वह एक बहुत ही बड़े ईमानदार व जनसेवी नेता है इसी कारण उन्होंने आज सरकार पलट दी है यदि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने भूतकाल में कभी दबोह को तहसील बनाने की घोषणा की थी तो हम सब मिलकर यह बात सिंधिया जी की सहायता से शिवराज सिंह जी को याद दिला कर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी को दबोह में ला कर तहसील बनाने का भरकस प्रयास करेंगे।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।