
- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी आगरा के विधानसभा खेरागढ़ के गांव पटपर गंज ग्राम पंचायत नगला दुल्हे खा खेरागढ़ आगरा के गांव के समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी नाम का ज्ञापन उपजिलाधिकारी खेरागढ़ को दिया जिसमे गांव मे सबसे बड़ी समस्या पीने का पानी को लेकर जो गांव के लोग 800 मीटर दूर से लाते हे जिससे गांव मे बड़ी परेशानी हे, दुसरी गांव मुख्यमार्ग से गांव के तालाब का रास्ता खराब हे जिसे इंटरलॉकिंग कराने के लिए, गांव से नगला दुल्हे खा को जाने वाले रास्ते मे मूज को हटाने के लिए, गांव से आगरा मार्ग जगनेर रोड को जाने वाले कच्चे बंध को पक्का कराने के लिए जनसत्ता दल की टीम द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमे मौजूद विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र परमार
विधानसभा उपाध्यक्ष ब्रजेश परमार विधानसभा सचिव कार्तिक सिकरवार विधानसभा उपसचिव विनोद सिकरवार कर्ण सिकरवार संदीप सिकरवार नीतेश सिकरवार जीतेन्द्र सिंह जयवीर सिंह अजय सिकरवार अमित परमार, बंटी परमार, आदि लोग रहे
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश