
बिसहरा में सरकारी योजनाओं का कैम्प ...…
भाजपा नेता गोविंद चाहर ने जिलापंचायत वार्ड 32 के ग्राम पंचायत बिसहरा में राशन कार्ड,वृध्दावस्था पेंशन, विधबा पेन्शन के लिए लाभार्थियों के लिए शिविर लगवाया।ग्राम पंचायत में सैकड़ो परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित थे। गरीब असहाय
किसान सरकारी योजनाओं से वंचित थे।।सरकारी लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा था।जबकि सरकार की दर्जनों योजनाओं चल रही हैं।गोविंद चाहर ने जिलाधिकारी को क्षेत्रीय जनता की समस्या से अवगत कराया था।जिलाधिकारी ने तुरंत ही समस्या का संज्ञान लेते हुए।संबंधित विभाग को गांव में शिविर लगाने के लिए आदेशित कर दिया था।
इस मौके पर 60 परिवारों के राशन कार्ड एवं दर्जनों परिवारों के पेंशन के फॉर्म ऑनलाइन किये गए।
मौके पर गोविंद चाहर,सेक्रेटरी इलेश,सप्लाई विभाग से देवदत्त, जीतू, उदयवीर,मान सिंह,गोपाल प्रधान,राजवीर मास्टर,शैलेन्द्र सिंह,विजेंदर सिंह,संजीत,रोशन लाल, होरीलाल आदि लोग थे।।
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी