
बिसहरा में सरकारी योजनाओं का कैम्प ...…
भाजपा नेता गोविंद चाहर ने जिलापंचायत वार्ड 32 के ग्राम पंचायत बिसहरा में राशन कार्ड,वृध्दावस्था पेंशन, विधबा पेन्शन के लिए लाभार्थियों के लिए शिविर लगवाया।ग्राम पंचायत में सैकड़ो परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित थे। गरीब असहाय
किसान सरकारी योजनाओं से वंचित थे।।सरकारी लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा था।जबकि सरकार की दर्जनों योजनाओं चल रही हैं।गोविंद चाहर ने जिलाधिकारी को क्षेत्रीय जनता की समस्या से अवगत कराया था।जिलाधिकारी ने तुरंत ही समस्या का संज्ञान लेते हुए।संबंधित विभाग को गांव में शिविर लगाने के लिए आदेशित कर दिया था।
इस मौके पर 60 परिवारों के राशन कार्ड एवं दर्जनों परिवारों के पेंशन के फॉर्म ऑनलाइन किये गए।
मौके पर गोविंद चाहर,सेक्रेटरी इलेश,सप्लाई विभाग से देवदत्त, जीतू, उदयवीर,मान सिंह,गोपाल प्रधान,राजवीर मास्टर,शैलेन्द्र सिंह,विजेंदर सिंह,संजीत,रोशन लाल, होरीलाल आदि लोग थे।।
More Stories
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर