*जनता पर हुये अत्याचार का बदला लिया जायेगा-रसाल सिंह*
💥दबोह-
जनता पर हुए अत्याचार का बदला लिया जायेगा यह बात पूर्व विद्यायक रसाल सिंह ने दबोह में मनाये जा रहे काला दिवस के दौरान कही।यहा बता दें कि अब से ठीक एक वर्ष पूर्व 5 जनवरी 2020 को कॉंग्रेस शासन काल मे अतिक्रमण के नाम पर हरे भरे दबोह को खंडर में तब्दील किया गया था।उसी का विरोध प्रदर्शन करते हुए दबोह व्यापारियो के सहयोग से भाजपा पार्टी ने 5 जनवरी 2021 को काला दिवस के रूप मनाया।
जिसके चलते भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक विशाल रैली निकाली गई जो स्थानीय विश्राम गृह से शुरू होकर झंडा चौक पर आकर आम सभा मे परवर्तित हो गई।आमसभा में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक रसाल सिंह मौजूद रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने की।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर,पूर्व विधायक रसाल सिंह,भाजपा नेता अशोक चौधरी,भाजपा नेता रोमेश महंत,रामकुमार महते,सुरेश बुधौलिया सहित कई नेताओ ने कॉंग्रेस सरकार व पूर्व मंत्री लहार विधायक के खिलाफ एवम तोड़ फोड़ के दौरान नियुक्त अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला व जल्द से जल्द कार्यवाही कराने की बात कही।साथ ही इसी दौरान उन्होंने दबोह की जनता व व्यापारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्वेच्छा से पूर्ण रूप से बाजार बंद रखा और काला दिवस में सहयोग किया।आमसभा के अंत मे भाजपा द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान भाजपा के कई नेतागण मौजूद रहे।कार्यक्रम में मंच का संचालन सन्तोष तिवारी के द्वारा किया गया।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय