Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

भीषण गर्मी और पानी की समस्या प्यास के कारण गौवंश की हो रही है दुर्दशा 

भीषण गर्मी और पानी की समस्या प्यास के कारण गौवंश की हो रही है दुर्दशा 

सूचना मिली है कि एक गाय माता तांतपुर रोड जगनेर में बगीची में मृत पड़ी थी जिसकी सूचना बीजली विभाग एसडीओ साहब ने रवी परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख राष्ट्रीय बंजरगदल को दी और सूचना मिली कि एक नन्दी महाराज नहर कोठी जगनेर में मृत पड़ी हुआ था जिसको राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने ग्राम प्रधान आशीष सिंघल की मदद से जेसीबी बुलाकर उनका अन्तिम संस्कार करवाया मौके पर लखनवीर परमार रामू परमार कुलदीप सिकरवार बजरंगी मौजूद रहे योगी सरकार से निवेदन है गौवंश के लिए योगी सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही लेकिन योगी बाबा से निवेदन करता हूं पूरे प्रदेश में गौवंश की हालत खराब है इसके लिए आपको कठोर कदम उठाने चाहिए और हमारे गौवंश की रक्षा की जाए ऐसा पूरा राष्ट्रीय बंजरगदल टीम मांग करती है

LIVE FM

You may have missed