
दिनांक 14 अप्रैल
नैनीताल, हल्द्वानी
उत्तराखंड,
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने डा. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई।
डा.रेनू शरण ने अपने अस्थायी कार्यालय में ट्रस्ट के सभी सम्मानित जन के साथ मिलकर डा.भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई।समारोह में डा.रेनू ने डा.भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय के साथ उनके सम्पूर्ण जीवन पर प्रकार डाला और किस तरह कठिननाईयों,का सामना करते हुए।उन्होंने अपने जीवन प्रयान्त सामाजिक सामान्यजश्य बना कर छूआछूत, खत्म कर राष्ट्र के निर्माण शिक्षा को बढावा दिया।भारत रत्न प्राप्त डा.भीमराव अंबेडकर हमारे भारत के सविंधान निर्माता की जंयती पर सभी सम्मानित जन को बहुत बहुत शुभ कामनाएं दीं।
इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के,सचिव धीरज शरण, अल्का रस्तौगी,पुष्पा,, डा.जे पी सिंह, आभा सिंह ,प्रज्जवल रस्तौगी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी