दिनांक 14 अप्रैल
नैनीताल, हल्द्वानी
उत्तराखंड,
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने डा. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई।
डा.रेनू शरण ने अपने अस्थायी कार्यालय में ट्रस्ट के सभी सम्मानित जन के साथ मिलकर डा.भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई।समारोह में डा.रेनू ने डा.भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय के साथ उनके सम्पूर्ण जीवन पर प्रकार डाला और किस तरह कठिननाईयों,का सामना करते हुए।उन्होंने अपने जीवन प्रयान्त सामाजिक सामान्यजश्य बना कर छूआछूत, खत्म कर राष्ट्र के निर्माण शिक्षा को बढावा दिया।भारत रत्न प्राप्त डा.भीमराव अंबेडकर हमारे भारत के सविंधान निर्माता की जंयती पर सभी सम्मानित जन को बहुत बहुत शुभ कामनाएं दीं।
इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के,सचिव धीरज शरण, अल्का रस्तौगी,पुष्पा,, डा.जे पी सिंह, आभा सिंह ,प्रज्जवल रस्तौगी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही