
,,,,,,,
आंधी से हादसा, भीम नगरी के मंच पर लाइटिंग स्टैंड गिरा, पूर्व विधायक समेत कई घायल
सदर के नगला पदमा में सजी भीम नगरी के मंच पर लगा लाइटिंग स्टैंड शुक्रवार की रात आंधी के चलते गिर गया। स्टैंड जिस समय गिरा उस वक्त केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का भाषण चल रहा था। हादसे में वह बाल-बाल बचे।
हादसे से मंव पर अफरातफरी मच गई। चपेट में आने से पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, कमेटी के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस पास में खड़े राजू समेत कई लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी