
चुनाव के मद्देनजर बैंक हुआ बंद यदि आप अपना रोकड़ जमा निकासी करने बैंक का रहे है।
तो सावधान बैंक बंद है बिगर अवकाश के बिगर नोटिस के सुल्तानपुर 22 फरवरी विधानसभा चुनाव का का असर अब आपके बैंक पर भी पड़ रहा है बैंक बैंक कर्मियों की चुनावी ड्यूटी की बात कह कर बैंकों में ताला लटक का दिए हैं लिहाजा आम लोगों पर इसका असर अब पढ़ना शुरू हो गया है तापमान के साथ चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है तस्वीर गवाह है मंगलवार को धनपतगंज स्थित कैनारा बैंक की शाखा में ताला लटकता हुआ देखकर उपभोक्ता परेशान हो गए इस इस संबंध में टेलीफोन पर बात करने पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि चुनाव ड्यूटी का प्रशिक्षण है इसलिए बैंक बंद कर दिया गया है इस संबंध मे जिला अधिकारी ने कहा की चुनाव के साथ बैंक का खुला रहना भी आवश्यक है उन्होंने शीघ्र ही अपर जिला अधिकारी को भेज कर बैंक खुलवाने का आश्वासन दिया
More Stories
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन खंड के मतदान केंद्रों का डीएम एसएसपी किए निरीक्षण
तवांग झड़प के बाद पहली बार राजनाथ सिंह अरुणाचल जा LAC से सटे सियांग में पुल का करेंगे उद्घाटन
राजस्थान कांग्रेस फिर मुश्किल में, कानूनी दावपेंच में फंसा MLAs का इस्तीफा प्रकरण, HC ने दिखाई सख्ती