*विद्युत की चपेट में आने से 3 नील गायों की हुई मौत*
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 31 दिसंबर शाहमऊ गांव में सुबह तब अफरा-तफरी मच गई जब सुबह शौच जा रहे लोगों ने देखा कि एक ही खेत में तीन-तीन नीलगाय मरी पड़ी हुई हैं सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होकर नील गायों को दफन करने में लग गए जानकारी लेने पर पता चला कि किसान अपनी खेती की सुरक्षा के लिए जंगली जानवरों से बचने के लिए विद्युत की चार दिवारी चारों ओर से घेर रखी थी परंतु इसी बीच रात में तीन नीलगाय आ गई जोकि विद्युत का शिकार हो गई हालांकि जहां पर नीलगाय विद्युत का शिकार हुई वहां पर ग्रामीणों का सुबह-शाम आना जाना है अगर इस पर एतिहाद नहीं बरता गया तो कभी जोखिम इससे भी बड़ी होने की संभावना जताई जा रही है
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही