
*विद्युत की चपेट में आने से 3 नील गायों की हुई मौत*
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 31 दिसंबर शाहमऊ गांव में सुबह तब अफरा-तफरी मच गई जब सुबह शौच जा रहे लोगों ने देखा कि एक ही खेत में तीन-तीन नीलगाय मरी पड़ी हुई हैं सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होकर नील गायों को दफन करने में लग गए जानकारी लेने पर पता चला कि किसान अपनी खेती की सुरक्षा के लिए जंगली जानवरों से बचने के लिए विद्युत की चार दिवारी चारों ओर से घेर रखी थी परंतु इसी बीच रात में तीन नीलगाय आ गई जोकि विद्युत का शिकार हो गई हालांकि जहां पर नीलगाय विद्युत का शिकार हुई वहां पर ग्रामीणों का सुबह-शाम आना जाना है अगर इस पर एतिहाद नहीं बरता गया तो कभी जोखिम इससे भी बड़ी होने की संभावना जताई जा रही है
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी