
*विद्युत की चपेट में आने से 3 नील गायों की हुई मौत*
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 31 दिसंबर शाहमऊ गांव में सुबह तब अफरा-तफरी मच गई जब सुबह शौच जा रहे लोगों ने देखा कि एक ही खेत में तीन-तीन नीलगाय मरी पड़ी हुई हैं सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होकर नील गायों को दफन करने में लग गए जानकारी लेने पर पता चला कि किसान अपनी खेती की सुरक्षा के लिए जंगली जानवरों से बचने के लिए विद्युत की चार दिवारी चारों ओर से घेर रखी थी परंतु इसी बीच रात में तीन नीलगाय आ गई जोकि विद्युत का शिकार हो गई हालांकि जहां पर नीलगाय विद्युत का शिकार हुई वहां पर ग्रामीणों का सुबह-शाम आना जाना है अगर इस पर एतिहाद नहीं बरता गया तो कभी जोखिम इससे भी बड़ी होने की संभावना जताई जा रही है
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।