- *नेहरू युवा केन्द्र आगरा के द्वारा की गई बॉल पेंटिंग*
आज दिन शनिवार को ब्लॉक जगनेर के कस्वा जगनेर में नेहरू युवा केन्द्र आगरा (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) की जिला युवा अधिकारी संदीप कौर जी के तत्वाधान जगनेर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पुष्पेंद्र मुदगल के द्वारा दीवालों पर कोरोना जैसी महामारी से कस्वा वासियो को जागरूक करने के लिए पेंटिग की गई पेंटिंग में कोरोना से बचाव के उपाय ,मास्क जरूर पहने,दो गज की दूरी, आदि संदेश दिए पेंटिंग करने बाले युवा समाज सेवी सौरभ मुद्गल,हिमान्शु उपाध्याय,आशु पंडित ,सन्नी झा ,लोकप्रिय गर्ग आदि उपस्थित रहे ।।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय