
- *नेहरू युवा केन्द्र आगरा के द्वारा की गई बॉल पेंटिंग*
आज दिन शनिवार को ब्लॉक जगनेर के कस्वा जगनेर में नेहरू युवा केन्द्र आगरा (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) की जिला युवा अधिकारी संदीप कौर जी के तत्वाधान जगनेर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पुष्पेंद्र मुदगल के द्वारा दीवालों पर कोरोना जैसी महामारी से कस्वा वासियो को जागरूक करने के लिए पेंटिग की गई पेंटिंग में कोरोना से बचाव के उपाय ,मास्क जरूर पहने,दो गज की दूरी, आदि संदेश दिए पेंटिंग करने बाले युवा समाज सेवी सौरभ मुद्गल,हिमान्शु उपाध्याय,आशु पंडित ,सन्नी झा ,लोकप्रिय गर्ग आदि उपस्थित रहे ।।
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी