
खेरागढ़ ।श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिये संघ ने अपने अभियान की गति तेज कर दी है ।अभियान के दौरान जिसमें निधी समर्पण अभियान के कूपन हर हिंदू घर तक पहुंचाए जाएंगे। घर – घर संपर्क कर श्रीराम मंदिर अभियान में नगर का अधिकतम योगदान सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान में मातृ शक्ति के पूर्ण सहयोग व भागीदारी के लिये सुदर्शन भवन संघ कार्यालय खेरागढ़ पर महिलाओं की बैठक आयोजित की गयी । प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की । मुख्य वक्ता मातृ मण्डल सेवा भारती की क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख रीना सिंह ने श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान में महिलाओं की सहभागिता हो उसके लिये आह्वान किया, महिलाओं को इस पुनीत कार्य में लगकर समाज की सेवा करने की अपील की । अभियान को विस्तार देने के लिये 11 सदस्यीय महिलाओं की टोली की रचना की । महिला अभियान प्रमुख वेदमती बंसल ने कहा कि राम जी हम सबके अराध्य हैं और अराध्य के लिए जीवन से बड़ी मूल्यवान कोई और चीज नहीं हो सकती। हमें हर संभव मदद के लिए संकल्प लेकर अभियान के साथ जुड़ना चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से मातृ मण्डल सेवा समिति की जिलाध्यक्ष शिवानी चौधरी, अंजलि गौतम, सुप्रिया जैन, ममता गोयल, निशा सिंघल, सभासद ममता गोयल, रजनी सिंघल, निशी मित्तल, विनिता गोयल, आभा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, मिथलेश जिन्दल, संगम बंसल, अनुराधा सिकरवार, संगीता बंसल, कृष्णा सिकरवार, मीना, चंचल, भावना, खुशबू , अंजलि, प्रीति आदि महिलाऐं व अभिषेक, सीताराम, आकाश, प्रतीक, विपिन, सूरज, नमन आदि बन्धु उपस्थित रहे ।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।