Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

मातृशक्ति ने लिया श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधी अभियान का संकल्प


खेरागढ़ ।श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिये संघ ने अपने अभियान की गति तेज कर दी है ।अभियान के दौरान जिसमें निधी समर्पण अभियान के कूपन हर हिंदू घर तक पहुंचाए जाएंगे। घर – घर संपर्क कर श्रीराम मंदिर अभियान में नगर का अधिकतम योगदान सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान में मातृ शक्ति के पूर्ण सहयोग व भागीदारी के लिये सुदर्शन भवन संघ कार्यालय खेरागढ़ पर महिलाओं की बैठक आयोजित की गयी । प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की । मुख्य वक्ता मातृ मण्डल सेवा भारती की क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख रीना सिंह ने श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान में महिलाओं की सहभागिता हो उसके लिये आह्वान किया, महिलाओं को इस पुनीत कार्य में लगकर समाज की सेवा करने की अपील की । अभियान को विस्तार देने के लिये 11 सदस्यीय महिलाओं की टोली की रचना की । महिला अभियान प्रमुख वेदमती बंसल ने कहा कि राम जी हम सबके अराध्य हैं और अराध्य के लिए जीवन से बड़ी मूल्यवान कोई और चीज नहीं हो सकती। हमें हर संभव मदद के लिए संकल्प लेकर अभियान के साथ जुड़ना चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से मातृ मण्डल सेवा समिति की जिलाध्यक्ष शिवानी चौधरी, अंजलि गौतम, सुप्रिया जैन, ममता गोयल, निशा सिंघल, सभासद ममता गोयल, रजनी सिंघल, निशी मित्तल, विनिता गोयल, आभा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, मिथलेश जिन्दल, संगम बंसल, अनुराधा सिकरवार, संगीता बंसल, कृष्णा सिकरवार, मीना, चंचल, भावना, खुशबू , अंजलि, प्रीति आदि महिलाऐं व अभिषेक, सीताराम, आकाश, प्रतीक, विपिन, सूरज, नमन आदि बन्धु उपस्थित रहे ।

LIVE FM

You may have missed