रावतपुरा थाना प्रभारी क्रांति राजपूत की धमाकेदार कार्यबाही के चलते कई चोरियों का हुआ खुलासा
लहार एस.डी.ओ.पी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में रावतपुरा पुलिस ने किया चोरियों का खुलासा
💥 लहार — पुलिस अधीक्षक भिंड मनोज कुमार सिंह एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवम लहार एस.डी.ओ.पी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में चल रहे धर पकड़ अभियान के तहत आज रावतपुरा थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने बड़ा खुलासा किया है ।
जानकारी के अनुसार थाना रावतपुरा के ग्राम बडा कैमरा,नरोल एवम थाना दबोह के ग्राम रूर सरकार मंदिर एवम अन्य थानों में की गई चोरी की बारदातो में लिप्त तीन आरोपीगणों को लहार एस.डी.ओ.पी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावतपुरा क्रांति राजपूत ने गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से उनके द्वारा चोरी किए गए मंदिर के घण्टे , सोने एवं चांदी के जेवरातो सहित साढे चार लाख रूपए कीमती सामान एवं मोबाईल फोन तथा चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाले औजारो को जप्त किया जाकर बड़ी सफलता प्राप्त की गई है इस सफलता में भिण्ड सायबर सेल ,थाना प्रभारी रावतपुरा क्रांति राजपूत, दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू,थाना अमायन तथा एसडीओपी कार्यालय लहार में लगे कर्मचारी गणो की विशेष भूमिका रही ।👇🏻👇🏻
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी