
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा के मंत्री पुत्र द्वारा अपनी गाड़ी तले किसानों को रौंदने की घटना बेहद विभत्स व निंदनीय कई किसानो की मौत व कई घायल हो गए गये है
मोदी योगी सरकार केवल किसानों को मारना ही चाहती है इसी लिए कभी किसानो के सीने पर गोलियाँ , कभी उन्हें गाड़ी से कुचलवा देते है जिला कांग्रेस कमेटी आगरा इस घटना की घोर निंदा करती है और मांग करती है अपराधियो को तत्काल जेल भेजा जाए और मरने वाले किसानों को 1/1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद सरकार के द्वारा तत्काल दी जाए।
जय जवान जय किसान राघवेंद्र सिंह मीनू जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आगरा अनुज शिवहरे जिला प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी आगरा
More Stories
बिग ब्रेकिंग खाकी वर्दी में गुंडागर्दी कुछ ही लोग तो करते हैं! बदनाम हो जाते है वो भी जो देश की खातिर मरते हैं!!
न्यू आगरा थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने की बड़ी कार्यवाही
।। ट्रक एवं मारुति कार के गलत ड्राइविंग से यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ा ।।