Mon. Dec 23rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

मथुरा में हाईब्रिड स्टील की सरियों से भरे ट्रक लूट का खुलासा फरह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है।

मथुरा में हाईब्रिड स्टील की सरियों से भरे ट्रक लूट का खुलासा फरह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है।

 

इस लूट में शामिल नौ लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। भागे एक लुटेरे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। खास यह है कि इनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। पुलिस ने 40 लाख रुपये की 32 टन सरिया, स्कार्पियो और एक कार बरामद की है। खुलासे के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़े गए जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी फतिहा, फरह, रंजीत निवासी बबरौंद, अछनेरा (आगरा), रोहित निवासी मोहल्ला चौक जैंत, नीरज निवासी कुनवारा, मांट, बंटू निवासी मोहल्ला चौक जैंत, अनिल छौंकर निवासी महाविद्या कॉलोनी, गोविंदनगर, कुशलपाल निवासी आझई, वृंदावन, अभिषेक निवासी महाविद्या कॉलोनी, गोविंदनगर, सुनील छौंकर निवासी महाविद्या कॉलोनी, गोविंदनगर हैं। सुनील और अनिल छौंकर दोनों सगे भाई हैं। इनके यहां पर लूटी गईं सरिया उतारी गई थीं। हाईब्रिड स्टील की 40 लाख रुपये कीमत की 32 टन सरिया बरामद की गई है, जबकि ट्रक और चालक वीरबल निवासी रामपुरा, बसैया मुरैना (मध्य-प्रदेश) पहले से

LIVE FM

You may have missed