Fri. Apr 19th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

शहीद जवान की अंतिम यात्रा में रोया आसमान,यात्रा में भीगते हुए उमड़े हजारों नागरिक देश की सीमाओं तथा नागरिकों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद दिनेश कसौधन जी को विनम्र श्रद्धांजलि :-पूर्व विधायक अनूप संडा

शहीद जवान की अंतिम यात्रा में रोया आसमान,यात्रा में भीगते हुए उमड़े हजारों नागरिक

 

देश की सीमाओं तथा नागरिकों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद दिनेश कसौधन जी को विनम्र श्रद्धांजलि :-पूर्व विधायक अनूप संडा

“””””””””””””””””””””””””””””””””””‘”

 

(सुल्तानपुर/राष्ट्रीय मुहिम)अमर शहीद दिनेश कसौंधन की अंतिम यात्रा में अमेठी ,सुल्तानपुर आदि जिले के नागरिक उमड़ पड़े।शहीद दिनेश जी की अंतिम विदाई देने के समय आसमान भी रो रहा। अश्रुपूर्ण नेत्रों से लोग घरों से अपनी माटी के लाल को अंतिम विदाई दे रहे थे।सेना के शव वाहन के गुजरने वाले मार्गो पर लोगों ने खड़े होकर

जब तक सूरज चांद रहेगा दिनेश भैया का नाम रहेगा। के नारे लगाते रहे ।शहर की भी जनता भीगते हुए हथियानाला पहुँच रही।अंतिम संस्कार की तैयारी हथियानाला स्थित शमशानघाट में हो रहा। लगातार बारिश होने के बावजूद शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग पहुंच रहे।

समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शहीद को श्रद्धा के फूल अर्पित किए।अमर शहीद दिनेश कसौंधन की अंतिम यात्रा दुर्गापुर बाजार (अमेठी) से हथियानाला घाट पहुँची है।स्वतंत्र चेतना समाचार समूह शहीद दिनेश जी को नमन करता है।

इधर  पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा  कि देश की सीमाओं की तथा देश की जनता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जितने भी जवान हैं। वह सभी और उनके परिवार आदर के पात्र हैं ।मेरी ओर से शहीद दिनेश कसौधन जी को विनम्र श्रद्धांजलि।शहीद दिनेश जी की याद को जीवित रखने का प्रयास किया जाएगा। जय हिंद।

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed