Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आगरा मंडल के सांसद , विधायकों और मंत्रियों की विकास योजनाओं की समन्वय बैठक हुई

लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आगरा मंडल के सांसद , विधायकों और मंत्रियों की विकास योजनाओं की समन्वय बैठक हुई

इसमें केंद्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने माननीय मुख्यमंत्री जी एवम राज्य सरकार से निम्नलिखित अनुरोध किया

1.राज्य सरकार ताजमहल को रात्रि 10 बजे तक कृत्रिम प्रकाश में खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजें ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक रात्रि प्रवास के लिए आगरा में रुकें ।

2.आगरा में नाइट सफारी की शुरुआत की जाएं।

3. यमुना नदी पर बैराज बने जिससे किसानों को सिंचाई में फायदा हो,आगरा का जलस्तर ऊपर आए ,ताजमहल की नीव को नमी मिलें एवम आगरा में रिवर फ्रंट की स्थापना की जा सके।

4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो ।

5.इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवम सिविल एंक्लेव का निर्माण हो ।

6. स्वीकृत मुंसिफ न्यायालय जलेसर में जल्द से जल्द शुरू हो।

7.आगरा को आईटी हब के रूप में विकसित किया जाए जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।

8.फसल तक बिजली की आपूर्ति सुचारू रखी जाए और फसल तक किसी भी ट्यूबवेल का कनेक्शन काटा न जाए।

 

इसके अलावा कई और प्रस्ताव भी लिखित रूप से दिए । माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी प्रस्तावों पर बहुत सकारात्मक रूख अपनाया।

विज्ञापन 3

LIVE FM