Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के सम्मान में 

प्रेस विज्ञप्ति

 17 ,1, 2003 दिन मंगलवार

क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के सम्मान में 

 

हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में जिलाधिकारी गोरखपुर को ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि तत्काल प्रभाव से क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के शहीद स्थल की बाउंड्री जो टूटी है पूरी बाउंड्री बनाई जाए और शौचालय की टंकी जो शहीद स्थल पर बनी है जिससे बदबू फैल रही है गंदगी है उसको तत्काल हटाया जाए नगर निगम द्वारा वहां पर हस्तक्षेप किया जाए और उस क्रांतिकारी को यह सम्मान होगा गोरखपुर के जनता के तरफ से शासन प्रशासन के तरफ से शौचालय की टंकी हटे 26 जनवरी से पहले पहले झंडारोहण से पहले पहले

 

इस मौके पर सैयद इरशाद अहमद इमामबाड़ा मूतवल्ली आन कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि क्रांतिकारी किसी भी धर्म संप्रदाय का हो सब का सम्मान होना चाहिए और उनके शहीद स्थल की साफ-सफाई बाउंड्री टूटी दीवारों को बनाना चाहिए शहीद स्मारक घोषित होना चाहिए क्रांतिकारी सरदार अली खान अट्ठारह सौ सत्तावन फांसी पर चढ़ाए गए अंग्रेजों द्वारा

 

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन व विजय कुमार श्रीवास्तव महासचिव हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने कहा कि किसी भी कीमत पर क्रांतिकारियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के शहीद स्थल को शहीद स्मारक घोषित किया जाए और उसकी साफ-सफाई 26 जनवरी से पहले कर दिया जाए बाउंड्री सही करा दी जाए और 26 जनवरी को झंडा रोहण जो होता है 11:00 बजे दिन में उसमें सभी माननीय मंत्री सांसद विधायक आमंत्रित हैं सब लोग आएं और आबाद करें उस भूले बिसरे शहीद की यादों को जिसको गोरखपुर वासियों ने भुला दिया है उस गुमनाम शहीद को जो सिर्फ इतिहास के पन्नों में है 18 सो 57 में जो आज कोतवाली परिसर है वह शहीद सरदार अली खान के पिता मोअज्जम अली खान की हवेली हुआ करती थी अंग्रेजों ने क्रांति की ज्वाला जगाने के वजह से इनके पूरे प्रॉपर्टी को जप्त कर लिया इनकी हवेली जप्त कर ली और इन्हें फांसी पर लटका दिया उस समय इस हवेली को पुलिस छावनी बनाया अंग्रेजों ने और 1902 में कोतवाली बना दिया और जिस का घर था वह अपनी ही जमीन पर फांसी पर लटक के सो गया आज भी वह जिंदा है हम सब के दिलों में जमीन के अंदर सो गया सरदार अली खान आज वहां पर इतनी गंदगी देखकर रूह तलक जाती है इस मौके पर विशेष तौर से ज्ञापन में उपस्थित रहें

 

सर्व श्री सोहराब खान ,आदिल अमीन ,योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट ,गौतम लाल श्रीवास्तव, लड्डन खान, राजी अहमद खान

विज्ञापन 3

LIVE FM