Sun. Nov 3rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

एक बाइक सवार ने दरोगा जी को मारी टक्कर दरोगा जी ने बाइक सवार के बचाव में ब्रेक मारा और बुरी तरीके से हुए घायल और वर्दी बुरी तरीके से फट गई लेकिन दरोगा जी ने दिखाई मानवता कोई मुकदमा नहीं किया और ना ही वाहन का किया चालान।

एक बाइक सवार ने दरोगा जी को मारी टक्कर दरोगा जी ने बाइक सवार के बचाव में ब्रेक मारा और बुरी तरीके से हुए घायल और वर्दी बुरी तरीके से फट गई लेकिन दरोगा जी ने दिखाई मानवता कोई मुकदमा नहीं किया और ना ही वाहन का किया चालान।

 

बलरामपुर से संवाददाता अंकुर मिश्रा की रिपोर्ट

 

यूपी पुलिस को लेकर जहां जनता द्वारा लाख बुराइयों की बात देखी जाती हैं लेकिन दूसरे पहलू पर शायद जनता नकार रही यह भी देखे की उनका भी परिवार है और वह भी समाज का हिस्सा है जिनमे कही न कही मानवता देखने को मिल रहा है जहां खुद मुश्किल में रहते हुए आम जनमानस की सेवा का दायत्व निभाते अक्सर देखा जा रहा है । और मानव सेवा को लेकर हमेशा जागरूक और तत्पर रहते हैं ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जनपद में देखने को मिला है और जनता के द्वारा उनके अच्छे कार्यो की प्रशंसा और सराहना की जा रही है आपको भी बता दे कि जनपद बलरामपुर के एक पुलिसकर्मी एसआई उप निरीक्षक अरुण कुमार गौतम की है जिनके द्वारा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खुद गिर कर गंभीर चोटिल हो गए हैं और चोटिल होते हुए बाइक सवार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की और ना ही पुलिसिया व्यवहार। खुद चोटिल अवस्था में होते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया ।पूर्व की बात करे तो कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं इनमें उन का सराहनीय योगदान रहा है अभी बलरामपुर में हुए पूर्व में हुए गैस ब्लास्ट की घटना और करोनाकाल में पीड़ितों की काफी मदद करना देखा गया ।जनता के द्वारा बताया जा रहा है कि किस प्रकार उन्हें आम जनता के खाने-पीने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं तक में सराहनीय मदद की । जिससे उनकी जनता में लोकप्रियता काफी बढ़ गई और लोग ऐसे पुलिस वालों की भरपूर प्रशंसा करते नजर आए। जबकि यह धारणा बनी हुई है की पुलिस हमेशा आम जनमानस का उत्पीड़न करते हैं ऐसे में पुलिस व्यवहार जो मानव जो हित में हो उसके जो प्रशंसा योग्य है प्रशंसा अवश्य होनी चाहिए।

LIVE FM

You may have missed