Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सीओ सिटी के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च

*सीओ सिटी के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च*

 

सुलतानपुर।कोविड गाइड लाइन के अनुसार कर्फ्यू का अनुपालन कराने के लिए क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ कुड़वार कस्बे में फ्लैग मार्च किया। भ्रमण के दौरान जो लोग फालतू इधर उधर घूमते मिले।उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए सीओ सिटी ने कहा कि दुबारा अगर कही फालतू घूमते मिले तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।स्थानीय बाजार के व्यापारीयो को लाऊड होलर के माध्यम से अवगत कराया कि जिन दुकानों को खोलने के लिए गाईड लाइन में छूट दी गई हैं उनके अलावा अगर कोई दुकान खुली मिली तो उन दुकानदारो के खिलाफ विधिक कार्यवाही कराई जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि महामारी बहुत बड़ी है इसमें सभी जिम्मेदार नागरिकों का कर्तव्य है कि दो गज दूरी का पालन करे।मास्क पहने।बार-बार हाथ धोते रहे।तभी इस महामारी को परास्त किया जा सकता है।

LIVE FM

You may have missed