
*मौत के आंकड़े छुपाना देशद्रोह से कम नही-डॉ गोविंद सिंह*
➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰
*जिले में हुई 178 मौतें कागजों में बताया सिर्फ 12*
➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰
*प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवम लहार बिधायक डॉ गोविंद सिंह ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी,प्रभारी मंत्री एवम जिले के सभी बरिष्ठ अधिकारी जिन्होंने मोत के आकड़ो को छुपाने में मदद की है सभी के खिलाफ धारा 304,420,406,467,468,124ए,124(2)आपदा प्रवंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 एवम अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के लिए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भिंड राजकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार लोगो की मौत पर शियासत कर रही है और जिले में हुई 178 मौतों को मात्र 12 बताक़र बाहबाही लूट रही है ये देशद्रोह की श्रेणी में आता है निंदनीय है और इसमे दोषियों के खिलाफ कार्यबाही होनी चाहिए इस मौके पर उनके साथ गोहद बिधायक मेबाराम जाटव,रामनारायण हिंडोलिया,डॉ राधेश्याम शर्मा, खिजर मुहम्मद कुरैशी, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पिंकी,शालू पुरोहित,आसीर्बाद शर्मा,डॉ राजकुमार देशलहरा एवम सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।*
More Stories
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
सुल्तानपुर थाना धनपतगंज क्षेत्र के अंतर्गत बालेडीहा का पुरवा के , मौज कुट्टा से जब अपने घर दिलीप कुमार मिश्रा ग्राम पुरे काली पांडे का पूर्व लौट रहे थे तभी बाइक से पीछे से जानलेवा हमला किया
क्या एक बुजुर्ग महिला व गरीब असहाय परिवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से मिलेगी न्याय क्या थाना धनपतगंज मे दबंगो के आगे पुलिस प्रशासन होगा नतमस्तक