
आगरा के एत्माद्दौला के चर्चित आरबी पुरम प्रकरण में एसपी सिटी समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ अदालत में मुकदमा प्रस्तुत किया गया है।
इसमें एसपी सिटी के अलावा एसआइ विनीत राणा, एसआइ योगेश कुमार, एसआइ नीतू शर्मा, एसआइ रोहित आर्य, महिला पुलिसकर्मी प्रियंका यादव एवं 15-20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में परिवाद पत्र विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत किया गया है। अदालत ने वादी मुकदमा के बयान दर्ज करने को नौ जून की तारीख नियत की है।
अदालत में मुकदमा पंकज उपाध्याय पुत्र प्रमोद उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत किया गया है। पंकज उपाध्याय के अनुसार 18 अप्रैल 2021 काे वह अपने मकान में बनी दुकान से घर के लिए जरूरी सामान निकाल रहे थे।इसी दौरान वहां पर फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी विनीत राणा चार-पांच पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। पंकज उपाध्याय का अारोप है कि चौकी प्रभारी ने उन्हें पकड़ लिया। जान से मारने की नीयत से गाली-गलौज करते हुए डंडों से पीटा। पुलिस ने उसका पक्ष जाने से बिना लाकडाउन में दुकान खोलने का आरोप लगाया।
इस दौरान उसकी मूक-बधिर मां किरन देवी ने बचाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी जमीन पर गिराकर लात घूंसों से बुरी तरह पीटा। इस पर पत्नी ज्योति, पिता प्रमोद उपाध्याय, भाई हरि गोपाल एवं भाभी वर्षा ने भी बचाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने उनसे भी बुरी तरह से मारपीट की। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे और परिवार के लोगों को धमकी देकर चले गए।कुछ देर बाद बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिसकर्मी पहुंचे। पंकज का आरोप है कि पुलिसकर्मी जबरन उनके घर में घुस गया। वहां परिवार की महिलाओं और मासूम बच्चों के साथ भी मारपीट की।
More Stories
सुल्तानपुर थाना धनपतगंज क्षेत्र के अंतर्गत बालेडीहा का पुरवा के , मौज कुट्टा से जब अपने घर दिलीप कुमार मिश्रा ग्राम पुरे काली पांडे का पूर्व लौट रहे थे तभी बाइक से पीछे से जानलेवा हमला किया
क्या एक बुजुर्ग महिला व गरीब असहाय परिवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से मिलेगी न्याय क्या थाना धनपतगंज मे दबंगो के आगे पुलिस प्रशासन होगा नतमस्तक
गाँव अटूस मे तालाब उफान पर,,, घरों में भरा पानी, लोग घरों में कैद,,, शिकायत के बाद भी आलाधिकारी नही दे रहे ध्यान