
पुरतला निवासी शुभम उर्फ पिंकू रैनीखेड़ा के पास एक्सीडेंट हो गया है
जिसमे शुभम मलखान उइके 23 वर्ष पुरतला की मौके पर मौत हो गई साथ में महेश पिता मनीराम ठाकुर 30 निवासी डॉकरीखेड़ा पिपरिया को गंभीर चोटें आई जिसको थाना महुलझिर पुलिस ने तामिया फिर छिदवाडा रेफर किया। ट्रक हादसे के फरार हो गया। थाना प्रभारी मयंक उइके एसएसआई अवतार सिंह ठाकुर आरक्षक रघुराज झाला 100 डायल के संजय चौबे मौके पर मौजूद रहे!
*तामिया से शैलेन्द्र डेहरिया की रिपोर्ट*
More Stories
7 मोबाइल चोरों को 11 मोबाइल के साथ कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगरा ब्रेकिंग न्यूज आगरा पुलिस ने 8 दिन में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की घटना घटना में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया खुलासा ।
थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया ।