Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आरसी मिशन प्रभारी निरीक्षक ने वरिष्ठ अधिवक्ता से की अभद्रता, अधिवक्ताओं ने थाने पर किया प्रदर्शन

***आरसी मिशन प्रभारी निरीक्षक ने वरिष्ठ अधिवक्ता से की अभद्रता, अधिवक्ताओं ने थाने पर किया प्रदर्शन***

 

___अधिबक्ता के क्लाइंट को थाने में बंद करने को लेकर हुई कहासुनी

 

#शाहजहाँपुर। पुलिस द्वारा मोहल्ला तारीन गड़ी गाड़ीपुर निवासी दो भाइयों को आढ़ती मोहम्मद जाहिर और मोहम्मद तैय्यर को जमीन के बंटवारे के विवाद में पकड़ लाई थी। जिसकी सूचना मिलने पर अधिवक्ता संजीव कुमार थाने पर अपने क्लाइंट की पैरवी करने गए। वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी संजय सिंह और हल्का का दरोगा आरएस तोमर को उपरोक्त पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। और विपक्षी मेहरून्निसा पत्नी स्वर्गीय जाफर के द्वारा गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। जबकि विपक्षीगण द्वारा खुद न्यायालय में पड़े बंटवारे के केस के फाइनल होने तक 10000 रुपये खर्चा देना तय है। जिंसको उनके क्लाइंट पिछले 6 माह से देते आ रहे हैं। विपक्षीगण द्वारा खुद लिखित में दिया गया है कि मुकदमा दौरान उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई उनके क्लाइंटो पर नहीं करेंगी, बावजूद इसके बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उनके क्लाइंटो के खिलाफ तहरीर दी गई है और उनको गलत बंद किया गया है। जिससे उनको छोड़ दिया जाए। जिस पर थाना प्रभारी संजय सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव शुक्ला से अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि अपनी वकालत कोर्ट में दिखाएं यहां नहीं चलती और भी अभद्र व्यवहार किया जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह को घटना की सूचना दी गई। जिससे तमाम अधिवक्ता थाने पहुंच गए और थाना परिसर में दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर एसपी एस. आनंद ने मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए मामले को निस्तारित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव शुक्ला ने बताया कि एसपी के हस्तक्षेप पर उपरोक्त मामले को निपटा दिया गया है।

विज्ञापन 3

LIVE FM