उटंगन नदी पर रेहवाली बांध के लिये सिंचाई विभाग के अनुसंधान एवं नियोजन खंड की टीम ने किया सर्वेक्षण
–यमुना नदी के मानसून कालीन उफान बैक मारकर पहुंचे पानी बांध बनाकर रोकना लक्ष्य
आगरा की नदियों में महत्वपूर्ण उटंगन नदी पर फतेहाबाद तहसील के रेहावली गांव में बांध बनाये जाने की योजना के क्रियान्वयन के लिये उ प्र सिंचाई विभाग के अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड अलीगढ़ के इंजीनियरों की टीम के द्वारा शुक्रवार 24 मई,2024 को सर्वेक्षण कार्य किया गया।
टीका टीक दुपहरी में सर्वेक्षण दल रेहवली में उटंगन के यमुना नदी में समाहित होने के स्थल से अपस्ट्रीम में कई कि मी तक गया और नदी के तटबंधों व तलहटी की स्थिति का जायजा लिया। पर्याप्त जानकारियों और डाटा के साथ पहुंचे टेक्निकल दल ने उन स्थलों को आंकलित करने का प्रयास किया जिनमें से किसी एक को अधिक उपयुक्त के रूप में चिन्हित किया जा सके।
यमुना का बैक मारना
टीम के सदस्यों ने यमुना नदी की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण कर मानसून काल में रहने वाले उफानों के दौरान रहने वाले हालातों का भी आकलन किया। टीम के द्वारा अनुमान लगाया गया कि यमुना नदी लोफलड लेवल (495 फीट ),मीडियम फ्लड लेवल ( 499 फीट) और हाई फ्लड लेवल (508 फीट ) पर पहुंचने के दौरान उटंगन नदी में कितना बैक मारती है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मानसून के दौरान जैसे ही नदी का सामान्य जलस्तर उठना शुरू होता है नदी का पानी उटंगन नदी में बैक मारना शुरू कर देता है। लो फलड लेवल क्रॉस करते ही उटंगन नदी पर आगरा-बाह पुल के पार तक पानी पहुंच जाता है। जबकि मीडियम फ्लड लेवल पर पहुंचते ही नदी का जलस्तर बढ़ने से नगला बिहारी तक पहुंचने लगता है। ग्रामीणों ने बताया कि मानसून काल में दो से अधिक बार यमुना मीडियम फ्लड लेवल को पार करती है।जबकि तीन से ज्यादा बार लो फ्लड लेवल को क्रॉस करती है।
–स्वाभाविक जलग्रही क्षेत्र से भी आता है भरपूर पानी
इस जल राशि के अलावा उटंगन नदी में मानसून के दौरान फतेहपुर सीकरी,खेरागढ,अछनेरा , किरावली ,राजाखेड़ा (राज.के धौलपुर जनपद) आदि विकास खंडों में विस्तृत जलग्राही क्षेत्र का पानी भी पहुंचता है।
उल्लेखनीय है कि उटंगन नदी में जो प्रमुख नदियां मिलती हैं उनमें किबाड (खेरागढ) ,पार्बती (खैर गढ धौलपुर राजस्थान ) ,खारी नदी (किरावली ),डब्लू डी ड्रेन( किरावली) और आगरा कैनाल का टर्मिनल राजवाह( नगला बिहारी फतेहाबाद विकासखंड) शामिल हैं।
सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के सदस्यों के द्वारा टेक्निकल टीम को बताया गया कि अगर बांध बन जाता हे तो यमुना नदी से बैक करने से पहुंचने वाली जलराशि के अलावा नदी के अपस्ट्रीम के जल स्रोतों से आने वाली जलराशि भरपूरता के साथ संचय को उपलब्ध होगी।
–खेती को यथा संभव डूब से बचाया जायेगा
आगरा कैनाल लोअर खंड के एसडीओ ईं.पंकज अग्रवाल ने सर्वेक्षण टीम को सुझाव दिया कि कहा कि बांध ऐसे उपयुक्त स्थाल पर बनाया जाए जिससे कि खेती को जलाशय के डूब क्षेत्र में आने की स्थिति को यथा संभव न्यून रखा जा सके। हालांकि गेटिड स्ट्रक्चर का बांध होने से जल डूब क्षेत्र को काफी हद तक नियंत्रित रखे जाने की व्यवस्था स्वत: ही होगी।
–राजस्थान ने उटंगन के पानी को रोका हुआ है
सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने निरीक्षण दल को बताया कि राजस्थान की करौली की विद्या पहाड़ियों से गंभीर नदी के रूप में उटंगन की निकासी होती है ।फतेहपुर सीकरी के खनुआ बांध राजस्थान सीमा) से यह आगरा जनपद में उटंगन नदी के रूप में सिरौली गांव से उ प्र में प्रवेश करती प्रवेश करती है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बांध की उठायी थी मांग
चूंकि राजस्थान में पांचना डैम में उटंगन का पानी पिछले एक दशक से रोका जा रहा है, इस लिये अब यह पूरी तरह से धौलपुर के सीमित आगरा जनपद के जलग्राही क्षेत्र के पानी पर ही निर्भर रह गयी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.मंजू भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बटेश्वर में रेहावली गांव में उटंगन नदी पर बांध बनाये जाने की यह मांग उठायी थी।उनका मानना है कि जल संकट से जूझते आगरा जनपद के लिये जहां बूंद बूंद पानी बचाना महत्वपूर्ण है, फतेहाबाद और बाह के बीच बहने वाली उटंगन उटंगन नदी पर रेहावली गांव में बांध बनाकर विशाल जलराशि का भंडारण की योजना को अगर अंजाम मिल सका तो अक्टूबर महीने से जून के महीनों बीच बनी रहने वाली जलकिल्लत दूर करने के साथ ही जनपद की बाह फतेहाबाद तहसीलो के सैकड़ों गांवों गिरते जलस्तर को थाम जा सकेगा।
–विधायक जल संचय योजना के पक्ष में
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक छोटे लाल वर्मा भी बांध बनाए जाने की योजना के पक्षधर हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित श्याम सुंदर शर्मा, जिन का राजनीतिक और कार्यक्षेत्र फ़तेहाबाद और बाह रहा है, ने भी इस परियोजना के लाभ का समर्थन ऊच स्तर पर किया है।
उ प्र सिंचाई विभाग के अलीगढ़ स्थित अनुसंधान एवं नियोजन खंड के
अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता प्रथम ,अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड अलीगढ़ को आगरा जनपद की फतेहाबाद तहसील के रेहावली और बाह तहसील के रीठे गांव के बीच उटंगन नदी के यमुना नदी में गिरने के स्थल पर गेटिड स्ट्रक्चर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था बनाने हेतु अनुसंधान कर आख्या उपलब्ध करवाने को कहा है।
अलीगढ़ से आयी स्टैडी टीम में एसडीओ- डिज़ाइन रजत सिंह एवं श्री निकुंज जे ई शामिल थे।सिंचाई विभाग आगरा के एसडीओ श्री पंकज अग्रवाल ने दल को सभी अपेक्षित जानकारियां उपलब्ध करवायीं।
सिविल सोसायटी ऑफ आगरा की ओर से श्री अनिल शर्मा के अलावा राजीव सक्सेना,असलम सलीमी,डा.शिरोमणि सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय