Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

कंप्यूटर ज्ञान का भंडार, अपनी काबिलियत पर निर्भर करता है: ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा

फ्री कंप्यूटर मिलने पर लाभार्थी के खिले चेहरे

 

कंप्यूटर ज्ञान का भंडार, अपनी काबिलियत पर निर्भर करता है: ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा

 

17 वर्षो में हजारों बच्चों को दी है कंप्यूटर की शिक्षा : योगेश कांत

 

शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीता है वह दहाड़ता है: भाजपा नेता जगबीर सिंह तोमर

 

मां-बाप बच्चों की पढ़ाई में अगर अपना खेत बेच देते हैं और बच्चा पड़ जाता है तो आपकी 7पीडियों का उद्धार होगा, यदि शिक्षा पर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपकी साथ पीडिया का नाश होगा : सांसद एसपी सिंह बघेल

 

एत्मादपुर। 25 मई शनिवार को स्थानीय राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन संस्थान ने 50 शिक्षार्थियों कंप्यूटर वितरण किए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने उन्हें फ्री डेस्कटॉप कंप्यूटर प्रदान किए तो उन सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल भारत योजना को साकार करने संस्थान ने देश के युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा देने के लिए “हर घर ई-साक्षर योजना” की शुरआत की है। स्थानीय स्तर पर इसका शुभारंभ राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन संस्थान में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने 50 बच्चों को निःशुल्क डेस्कटॉप कंप्यूटर प्रदान करके किया। निदेशक योगेशकांत ने बताया कि मौजूदा दौर डिजिटाइजेशन का युग है। इस लिए प्रत्येक बच्चे के लिए कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान बेहद जरूरी हो गया है। सुखद बात यह है कि भारत सरकार भी जगह-जगह खुल रहे शिक्षा केंद्रों के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा दे रही है‌। उन्होंने बताया कि देश में आरजीसीएसएम स्किल की 2500 से अधिक संस्थाएं हैं, जो लाखों युवाओं को प्रत्येक वर्ष कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करती हैं। आगरा जनपद में उनका संस्थान पिछले 17 सालों से ढाई हजार से अधिक बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में दक्षता प्रदान कर चुका है। संस्थान को प्रत्येक वर्ष कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर सम्मानित किया जाता है। संस्थान की ओर से “हर घर ई-साक्षर योजना” के तहत 50 बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फ्री डेस्कटॉप कंप्यूटर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की मंशा से प्रदान किए हैं। इस दौरान दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में साधू सिंह, नाथूराम, डा. रमेश सोलंकी, अरुण शर्मा, कमलकांत, भरत जादौन, नरेंद्र कुमार, अतुल यादव, श्यामू झा, केएम त्यागी, उद्देश्य गुप्ता, अश्वनी गौर आदि शामिल थे। केंद्र संचालक योगेश कांत द्वारा सभी मीडिया बन्धुओं का स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख खंदोली जगवीर सिंह तोमर, टीकम सिंह तोमर, कल्पना धाकरे, विष्णु ठाकुर, युवा नेता ब्लाक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जनता इंटर कालेज के पूर्व क्रीड़ा प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह सितारा जी और संचालन वरिष्ठ कवि धर्मेंद्र शर्मा उर्फ़ राधे राधे ने किया।

LIVE FM

You may have missed