Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

 

संरक्षा विभाग/आगरा मण्डल द्वारा दिनांक 21.05.2024 को मण्डल रेल प्रबंधक/आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी/आगरा श्री आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से “शंटिंग की कार्यविधि एवं अपनायी जाने वाली सावधानियाँ,लोड स्टेबल के दौरान स्टेशन स्टाफ/लोको पायलट/ट्रेन मैनेजर द्वारा बरती जाने वाली सावधानियाँ,स्पैड के कारण व बचाव,रेल का संरक्षित संचालन एवं गर्मी के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियाँ’’के विषय पर कर्मचारियों के साथ चर्चा/संवाद किया गया जिसका मूल उद्धेश्य संरक्षित रूप से रेल संचालन हेतु रेल कर्मचारियों को नियमों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। 

 संरक्षा सेमिनार में वक्ताओं द्वारा गाड़ी को शंटिंग एवं लोड स्टेबल करने की कार्यविधि के साथ-साथ बरती जाने वाली प्रमुख सावधानियों के बारे में विस्तृत से चर्चा किया गया। साथ ही साथ खतरे के सिगनल को पार करने के कारणों व उनसे बचाव की प्रक्रिया पर चर्चा की गई एवं गर्मी के मौसम में आने वाली समस्याओं व उनके निदान की विस्तृत जानकारी देकर संरक्षित रेल संचालन के प्रति कर्मचारियों को जागरूक किया गया। वर्णित विषयों पर विस्तृत चर्चा करके कर्मचारियों के ज्ञान को रिफ्रेश किया गया तथा उपस्थित कर्मचारियों/पर्यवेक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों का मंच से अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। रेल कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सजग एवं सतर्क रहने तथा नियमानुसार कार्य निष्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस सेमिनार में लगभग 60 पर्यवेक्षकों/कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संरक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों के साथ-साथ सेक्शन से आये विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक की सहभागिता रही।संरक्षा सेमिनार की अध्यक्षता वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी/ आगरा श्री आफ़ताब अहमद द्वारा की गई एवं सेमिनार में मण्डल संरक्षा अधिकारी/आगरा श्री सिरमोहर सिंह मीना व सहा.मण्डल परिचालन प्रबंधक/सी.एण्ड.जी/आगरा श्री आनंद प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

विज्ञापन 3

LIVE FM