Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था व अन्य बिंदुओं के समन्वय के संबंध में वर्चुअल संयुक्त बॉर्डर मीटिंग कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

  • जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था व अन्य बिंदुओं के समन्वय के संबंध में वर्चुअल संयुक्त बॉर्डर मीटिंग कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
  • बैरियर तथा नाके स्थापित कर तलाशी व जांच की दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा की जाएगी संयुक्त कार्यवाही
  • आगरा.05.04.2024.आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था व अन्य बिंदुओं संबंध में वर्चुअल संयुक्त बॉर्डर मीटिंग कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
  • बैठक में मध्यप्रदेश राज्य के जनपद भिंड , मुरैना की सीमाओं पर नाके/बैरियर की स्थापना, पुलिस पेट्रोलिंग, जनपद की सीमा से लगे पोलिंग स्टेशन, आबकारी विभाग द्वारा संचालित मदिरा की दुकानों का विवरण, फरार, इनामी, जिलाबदर तथा वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही तथा सूची का आदान प्रदान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
  • जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सकुशल व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जनपद आगरा प्रशासन की तरफ से से पूर्ण समन्वय, सहयोग का आश्वासन दिया तथा पड़ोसी राज्य के संबंधित जनपदों से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। प्रभावी कार्यवाही समन्वय हेतु थानाध्यक्ष तथा एसीपी स्तर पर भी बैठक करने, सघन चैकिंग,आबकारी विभाग व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा शराब तथा नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रवर्तन कार्यवाही करने, मतदान प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने प्राप्त बिंदुओं पर उपस्थित अधिकारी गणों को सक्रिय सहयोग व कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
  • बैठक में अपर पुलिस आयुक्त श्री केशव कुमार चौधरी ने जिला बदर, वारंटी, इनामी, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वारंट उपलब्ध कराने, अवैध शराब की तस्करी रोकने में पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग करने, बैरियर तथा नाके स्थापित कर तलाशी व जांच की दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने की बात रखी।आबकारी विभाग व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा शराब तथा नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  • बैठक में भिंड, मुरैना के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस आयुक्त श्री केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर श्री अनूप कुमार,जिला आवकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे

LIVE FM

You may have missed