Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

राजकीय शिशु प्रशिक्षण संस्थान आगरा में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरुकता रैली तथा मतदान की दिलाई गई शपथ

  • राजकीय शिशु प्रशिक्षण संस्थान आगरा में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरुकता रैली तथा मतदान की दिलाई गई शपथ
  • आगरा.05.04.2024.आज स्वीप अभियान के अंतर्गत जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु राजकीय शिशु प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।रैली का शुभारंभ उप शिंक्षा निदेशक व स्वीप के सहप्रभारी डॉ० आईपीएस सोलंकी द्वारा किया गया, उन्होंने मतदाता जागरूकता के विषय में छात्राओं को बताया तथा प्रेरित किया l रैली में सी. टी.प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाएं व प्रवक्ता रिचा पंडित व सताक्षी शामिल रही l रैली में सी० टी० प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने अपने पोस्टर बैनर पेंटिंग द्वारा जन-जन में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया एवम् डॉ आइपीएस सोलंकी द्वारा मतदाता जागरुकता की मतदान शपथ दिलाई गयी

LIVE FM

You may have missed