राजकीय शिशु प्रशिक्षण संस्थान आगरा में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरुकता रैली तथा मतदान की दिलाई गई शपथ
आगरा.05.04.2024.आज स्वीप अभियान के अंतर्गत जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु राजकीय शिशु प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।रैली का शुभारंभ उप शिंक्षा निदेशक व स्वीप के सहप्रभारी डॉ० आईपीएस सोलंकी द्वारा किया गया, उन्होंने मतदाता जागरूकता के विषय में छात्राओं को बताया तथा प्रेरित किया l रैली में सी. टी.प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाएं व प्रवक्ता रिचा पंडित व सताक्षी शामिल रही l रैली में सी० टी० प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने अपने पोस्टर बैनर पेंटिंग द्वारा जन-जन में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया एवम् डॉ आइपीएस सोलंकी द्वारा मतदाता जागरुकता की मतदान शपथ दिलाई गयी
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय