जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने,लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत,मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता हेतु विकास भवन सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए निर्देश
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने,लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत,मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता हेतु विकास भवन सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए निर्देश
आगरा.05.04.2024.आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने,लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत,मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता हेतु विकास भवन सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 हेतु बनाए गए समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदेय स्थल, मतदान केंद्र का नाम, संबंधित बीएलओ का नाम आदि लिखे जाने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की बूथवार सूची तलब की। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मतदान केंद्र बनाए गए सभी विद्यालयों में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा नगर निगम व नगरीय निकायों में सभी बूथों को मॉडल बूथ के रूप में बनाए जाने तथा मतदाताओं के लिए छाया, बैठने हेतु वेटिंग एरिया कुर्सी, दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर , शौचालय की उचित साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को संबंधित को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी ग्रामीण व नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शेड, रैम्प, शौचालय एवं सुरक्षा बल के रुकने के लिए चिन्हित स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा मूलभूत सुविधाओं से जुड़े सभी कार्य आगामी 03 दिवस में पूर्ण करने के संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एसडीएम, एसीएम को अपने स्तर पर मतदान केन्द्रों का स्वयं मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने,उक्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं ससमय सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्रीमती शुभांगी शुक्ला तथा नगर निगम हेतु अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव को नामित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, डीआईओएस श्री दिनेश कुमार, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”