Sat. Nov 2nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

क़ुतुबपुर चिनौरा में प्रवर्तन दल ने हटवाया निगम की जमीन से हटवाया कब्जा, रुकवाया नींव खुदाई कार्य

  • क़ुतुबपुर चिनौरा में प्रवर्तन दल ने हटवाया निगम की जमीन से हटवाया कब्जा, रुकवाया नींव खुदाई कार्य
  •  
  • फिरोजाबाद । नगर आयुक्त आईएएस घनश्याम मीणा के निर्देश और प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्नल संजीव अग्निहोत्री के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन दल टीम के साथ क़ुतुबपुर चिनौरा स्थित खत्ताघर पहुंचे निर्माण विभाग के अजय मिश्रा ने निगम की भूमि गाटा संख्या 732 पर राजेंद्र सिंह राठोर पुत्र हरि सिंह, रामपालसिंह पुत्र श्रीकन्हैया सिंह, विष्णु सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह द्वारा कब्जे की नियत से किए जा रहे नीव खुदाई कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाते हुऐ JCB मशीन से हटवा दिया।
  • जेसीबी मालिक अशोक कुमार पुत्र श्री बहादुर सिंह को समझाया गया। कि वह इस विवाद से दूर रहें। आगे की कार्यवाही निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी।
  • इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रवर्तन दल के टीम लीडर ऐश मुहम्मद, रामवीर सिंह, सतीश सिंह के साथ निर्माण विभाग की टीम भी मौजूद रही।

LIVE FM

You may have missed