- मतदाता जागरूकता रैली तथा पोस्टर व मेंहदी प्रतियोगिता, के माध्यम से मतदान के लिए किया प्रेरित
- आज दिनांक 3/4/2024 राष्ट्रीय सेवा योजना आरबीएस कॉलेज आगरा द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोस्टर प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक के साथ रैली आयोजित की गई।छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मतदान के खूबसूरत संदेश दिए इन प्रतियोगिताओं का अवलोकन मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक श्री धीरेंद्र कुमार, डीडीआर डा आईपीएस सोलंकी जी, डा अजय यादव जी,डॉ.अनिल वशिष्ठ, आरबीएस के प्रचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव जी, समन्वयक रामवीर सिंह चौहान एवं प्रोफेसर वसंत बहादुर सिंह जी ने किया इसके पश्चात चुनावी पाठशाला आयोजित की गई कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम तिवारी जी ने किया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. आलोक कुमार सिंह, धनंजय सिंह, तरुणकांत पाठक और कुबरपाल सर जी का संयोग रहा। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विजेता के नाम में रंगोली में दम्बिका वशिष्ठ, गुनगुन, वर्षा, काकुल, नेहा ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त किया। पोस्टर में संध्या, मुस्कान माधुरी तथा मेहंदी में ज्योति सविता, भावना, आर्ची ,वर्षा प्रथम तीन स्थानों के लिए विजेता रहे मतदाता जागरूकता की शपथ एडीएम धीरेंद्र कुमार जी द्वारा दिलवाई गई। अध्यक्षीय उदबोद्न प्राचार्य आरबीएस द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या छात्र छात्राओं ने सहभागिता की ।
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*