ब्लॉक पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने एकत्रित होकर किया झंडा रोहण : सहायक विकास अधिकारी
विकासखंड कार्यालय पर 8:30 बजे किया गया झंडा रोहण : ब्लॉक प्रमुख इति सिंह
झंडारोहण करते ब्लॉक प्रमुख एवं अधिकारी अधिकारी एवं कर्मचारी
एत्मादपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 के शासनादेश जारी किए गए थे। यह 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह आजादी के अमृत काल का दूसरा गणतंत्र समारोह है,इसको परंपरागत रूप से एवं सादगी से मनाने के निर्देश दिए गए थे। सभी सरकारी भवनों पर झंडा रोहण तथा अभिवादन प्राप्त 8:30 किया जाना सुनिश्चित हुआ था। तथा इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ संविधान में उल्लेखित संकल्पको भी पढ़ा जायेगा । इसी को मध्य नजर रखते हुए विकासखंड एत्मादपुर पर ब्लॉक प्रमुख इति सिंह सुमन ने अपने पति प्रतिनिधि डॉ अवधेश सिंह एवं ब्लाक के समस्त स्टाफ के साथ 8:30 बजे किया झंडा रोहण। राष्ट्रीय गान के साथ, देशभक्ति गीत, एवंदेश के अमर शहीदों को भी याद किया अथवा 2 मिनट रखा मौन व्रत ।इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता,धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक, सौहार्द के लिए ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें सभी व्यक्तियों को मोमबत्ती जलाने की भी शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे सहायक विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र उर्फ टीसी गुप्ता, श्याम सिंह सिसोदिया, अशफाक खान, सुरेश गौतम, जितेंद्र जयंत, योगेंद्र पाल सिंह, अशोक यादव, दिलीप कुमार, लेखाकार रमाकांत शर्मा,ग्राम पंचायत सचिव, मधुरिमा, उपेंद्र कुमार, शुभम सिकरवार, मोनिका गुप्ता, गौरव शर्मा, माधुरी कटारा,एवं ब्लॉक प्रमुख केंद्र कार्यालय प्रभारी मेघ सिंह बौद्ध, ब्लॉक प्रमुख मीडिया प्रभारी दीपक त्यागी, एवं समस्त सचिव व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक का स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती