हल्द्वानी, उत्तराखड
26/1/2024
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ .रेनू शरण ने ट्रस्ट कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया 75 वां गणतन्त्र दिवस।
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अस्थायी कार्यालय स्थित चौपला चौराहा पर संस्थापक /अध्यक्ष डॉ.रेनू शरण ने ध्वजारोहण ,राष्ट्र गान कर, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पणकर,दीप प्रज्वलित किया।मंच संचालन यस रस्तौगी द्वारा किया गया।सचिव धीरज शरण ने गणतंत्र दिवस के विषय में अपने शब्दों में भारतीय संविधान के विषय में विस्तार से उपस्थित जन को अवगत कराते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखा गया जो 1950 में लागू हुआ।संविधान लिखने में दो वर्ष ग्यारह महिने सत्रह दिन का समय लगा।तथा मैं देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले वीरों स्वतंत्रता सेनानीयों को नमन करता हूँ।तथा डॉ.रेनू ने अपने शब्दों में कहा कि भारतीय संविधान निर्माता और भारत का संविधान को मेरा नमन आज आजादी के अमृत महोत्सव में यह कालखंड नये सपने, नए संकल्प, नित्य नूतन सिद्भियों का समय है।यह नूतन भारत विश्व पटल पल नये भारत का निर्माण है।यहां जय जवान जय किसान, जय नारी शक्ति वंदन की पहचान है।”थीम” विकसित भारत के तहत चंद्रयान,इलेक्ट्रॉनिक एंव सूचना प्रौद्योगिकी दूरसंचार ,नारी शक्ति को सम्मान हर क्षेत्र वासुधैव कुटुम्बकम् की छाप देखने को मिलती है, मतदान लोकतंत्र भारत की एकता का प्रतीक,नया संसद भारत के मानचित्र पर अमिट झाप है,भारत लोकतंत्र की जननी, एकता,समरस्ता,स्वतंत्रता,संस्कृति, एकता, वंदे भारत ,नारी शक्ति,देशहित को समर्पित भारत की पहचान है।आज हर क्षेत्र में नारियां सेवा दे रही है ।तथा प्रभु श्रीराम लला की प्राणप्रतिष्ठा नये युग का निर्माण है।जय हो भारत जो आज आजादी की अमृत बेला में देश अपनी संस्कृति और सभ्यता को नये आयाम देखने को अग्रसर और प्रेरणा श्रोतहै।सभी देशवाशियों और प्रदेशवाशियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं। सभी उपस्थित मात्रशक्तियों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।सभी को मिष्ठान व जलपान कराया गया।इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सम्मानित जन,राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ उपाध्यक्ष अल्का रस्तौगी, यश,योगेश, राम,पुष्पा,भावना तथा शहर के तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय